Thu. Dec 19th, 2024
    चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट

    लखनऊ का चौधरी चरण एयरपोर्ट अब एक नए बदलाव से गुजरेगा। भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण (एएआई) ने एयरपोर्ट में नए एकीकृत टर्मिनल को बनाने के लिए करीब 1,383 करोड़ रुपये का निवेश करने का निर्णय लिया है।

    इसी के साथ एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल 1 को नष्ट कर देने के बाद एयरपोर्ट सालाना करीब 1 करोड़ 44 लाख यात्रियों को सुविधा दे सकेगा। अभी एयरपोर्ट की क्षमता 44 लाख यात्रियों की ही है। इस तरह इस टर्मिनल के बन जाने पर एक साल में एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों की संख्या में 230 प्रतिशत का इजाफ़ा होगा।

    इस प्रोजेक्ट के तहत एएआई इस टर्मिनल को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बनाएगा। नया टर्मिनल 84 हज़ार स्क्वायर मीटर में फैला होगा, जिसमें व्यावसायिक एरिया 15,000 स्क्वायर मीटर, अतिरिक्त बेसमेंट 20 हज़ार स्क्वायर मीटर व मल्टी लेवल पार्किंग के लिए जगह दी जाएगी। मल्टी लेवल पार्किंग से एक बार में 1500 वाहनों को खड़ा करने की जगह का इंतजाम हो जाएगा।

    एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके शर्मा ने बताया कि “इस काम के लिए ‘नागार्जुन कन्स्ट्रकशन कंपनी’ को चुना गया है। इस प्रोजेक्ट को 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस टर्मिनल के बनते ही हम व्यस्ततम समय में भी 4 हज़ार अतिरिक्त यात्रियों को सेवा दे सकेंगे।”

    लखनऊ एयरपोर्ट को व्यापार की दृष्टि से अहम माना जाता है, उत्तर प्रदेश में अनेकों शहरों को कवर करने वाला ये इकलौता अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है, जिस कारण इस एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिलता है।

    एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2008 की तुलना में इस एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में 19.6% की वृद्धि हुई है।

    एके शर्मा के अनुसार, ‘उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस टर्मिनल के बनने से उत्तर प्रदेश के विकास को भी एक अलग राह मिलेगी।’

    फिलहाल एयरपोर्ट के रनवे को लंबा करने का काम चल रहा है, जिसके तहत वर्तमान में 2.2 किलोमीटर लंबे रनवे को अब और भी लंबा करके 3.1 किलोमीटर किया जा रहा है। इस तरह अब बड़े विमानों को भी इस एयरपोर्ट पर उतारने में सुविधा होगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *