अपने ग्राहकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने अपने ग्राहकों के हित में एक फैसला लिया है। इसके अनुसार एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए नॉन-होम ब्रांच में नक़दी जमा करने की सीमा को हटा दिया है।
अब एसबीआई के ग्राहकों के लिए अपनी नॉन-होम ब्रांच में पैसा जमा करने की कोई सीमा नहीं है, वो जितना चाहें उतना पैसा जमा कर सकते हैं।
क्या होती है नॉन-होम ब्रांच?
बैंक की जिस ब्रांच में ग्राहक अपना खाता खुलवाता है, वो ब्रांच ग्राहक की होम ब्रांच कहलाती है। इसके अलावा बैंक की अन्य सभी ब्रांचें ग्राहक के लिए नॉन-होम ब्रांच होतीं हैं।
नॉन-ब्रांच खातों में नकदी जमा करने की लिमिट की जानकारी खुद एसबीआई ने ट्विटर के माध्यम से दी है।
Good news SBI customers! Now, the upper cap for #depositing #cash at a non-home #branch has been updated. pic.twitter.com/m7aDRz5O7K
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 12, 2018
इसके पहले एसबीआई ने अपने ग्राहकों एटीएम फ्रॉड से बचने के लिए के लिए ग्राहक द्वारा एटीएम से एक दिन में की जा सकने वाली नक़दी निकासी की सीमा को 40,000 रुपये से घटा कर 20,000 रुपये कर दिया था।
हालाँकि इसके बाद एसबीआई ने स्पष्ट किया था कि जो भी ग्राहक इस सीमा को बढ़ाना चाहते हैं, वे अपनी बैंक शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हे अधिक लिमिट का कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
एसबीआई का मानना है कि ऐसा करने से डिजिटल लेन-देन में भी बढ़ोतरी होगी।