डॉलर के मुक़ाबले गुरुवार को एक बार फिर नया न्यूनतम स्तर छूने के बाद अब रुपया 6 पैसे मज़बूत हुआ है। इसी के साथ रुपया अभी 73.52 रुपये प्रति डॉलर पर है।
इसके पहले रुपया कल अपने सबसे निम्नतम स्तर 73.81 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा था, जिसके बाद बाज़ार बंद होते होते रुपया 24 पैसे गिरकर 73.58 रुपये प्रति डॉलर तक आ गया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय भारतीय मुद्रा को कई विदेशी मुद्राएं समर्थन दे रही है, जिससे माना ये जा रहा है कि जल्द ही रुपये की कीमत में कोई अच्छा सुधार देखने को मिल सकता है।
इसी के साथ अगले दिन आरबीआई अभी अपनी द्विमासी पॉलिसी की घोषणा करेगी। जिसके बाद विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
अगर ऐसा होता है तो इस साल ये लगातार तीसरा मौका होगा जब आरबीआई अपनी दरों को बढ़ाएगा।
हालाँकि रुपये के गिरते हालातों को देखते हुए जानकारों ने ये भाँप लिया था कि आरबीआई अपनी दरें बढ़ा सकती है।