रुपये की गिरती कीमत की वजह से एक ओर जहाँ देश के हालात नाज़ुक स्थिति की ओर बढ़ते जा रहे हैं, वही रुपया अपने कमजोर होने का रिकॉर्ड लगातार बनाता जा रहा है। इसी के साथ रुपये ने अब तक के अपने सबसे निम्नतम स्तर को भी छू लिया है।
बुधवार को रुपये की कीमत 73 रुपये प्रति डॉलर से भी नीचे पहुँच गयी है। फिलहाल रुपए की कीमत 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर है। एक ओर जहाँ देश में पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर रुपये की गिरती कीमत की वजह से अब भारत को कच्चे तेल की खरीद के लिए और भी अतिरिक्त खर्च करना होगा।
अंतर्राष्ट्रीय जगत में फिलहाल कच्चे तेल के दाम 84.89 डॉलर प्रति बैरेल हैं।
इसके पहले रुपया 72.91 पर था, लेकिन फिर इसने अचानक करवट ली और अभी तक के अपने सबसे निम्नतम स्तर को छू गया। वहीं बाज़ार विश्लेषकों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल के भावों को देखते हुए लग रहा है कि रुपया अभी और नीचे गिर सकता है।
हालाँकि अब सभी की नज़रें इसी महीने होने वाली आरबीआई की बैठक पर टिकी हैं। उम्मीद है कि इन हालातों को देखते हुए वह अपनी नीतियों में भी जरूरी बदलाव करेगा।