अपनी दस्तक के साथ ही भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में तहलका मचा देने वाली जियो ने तब से अब तक अपने प्रतिद्वंदीयों को आगे निकलने का कोई मौका नहीं दिया है। एक ओर जहां जियो सस्ते डाटा के चलते ग्राहकों को लुभा लेती है वहीं दूसरी ओर ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का आइडिया भी जियो की ही देन है।
अब इसी के साथ आगे बढ़ते हुए जियो कुछ ऐसे भी प्लान लेकर आया है जो एक विशेष वर्ग को काफी राहत देंगे। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो ऑफर-
सबसे पहले जियो अपने ग्राहकों के लिए 999 रुपये का प्लान लेकर आया है, जिसके अंतर्गत जियो अपने ग्राहकों को 60जीबी 4जी डाटा दे रहा है। इस प्लान की वैधता 90 दिन की रखी गयी है।
इस प्लान की खास बात ये है कि डाटा इस्तेमाल की कोई दैनिक लिमिट नहीं है, जिसका मतलब ये हुआ कि ग्राहक चाहे तो 60जीबी डाटा एक ही दिन में ख़त्म कर सकता है, लेकिन डाटा 60 जीबी डाटा ख़त्म हो जाने के बाद स्पीड घट कर 64 केबीपीएस पर आ जाएगी।
जियो का अगला प्लान 1,999 रुपये का है, जिसमें ग्राहक को 125जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 180 दिन की है। बाकी डाटा इस्तेमाल की शर्तें 999 रुपये वाले प्लान की ही तरह हैं।
इसी तरह जियो 4,999 रुपये का प्लान लेकर आया है, जिसकी वैधता 360 दिन की है। इस प्लान के तहत ग्राहक को 350 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान के तहत भी ग्राहक के लिए कोई दैनिक लिमिट नहीं रखी गयी है।
जियो का अगला बड़ा प्लान 9,999 रुपये का है, जिसमें ग्राहक को 750जीबी डाटा 360 दिन की वैधता के साथ मिलेगा। इस प्लान में भी आपको किसी भी तरह की दैनिक डाटा लिमिट का सामना नहीं करना होगा।