कल बाज़ार बंद होने के साथ ही निफ्टी ने करीब 0.4% का गोता लगाया, जिसके बाद निफ्टी कल 44.4 अंकों की गिरावट के साथ 10933.1 अंक पर आकर रुका।
वहीं दूसरी ओर बाज़ार बंद होने तक सेंसेक्स में करीब 0.2% की गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते वो 97 अंक टूट कर 36227.1 पर आकर बंद हुआ।
इसी के साथ ही निफ्टी 11 हज़ार के नीचे बना हुआ है। माना जा रहा है कि अगले महीने यानी अक्टूबर की शुरुआत भी निफ्टी इसी तरह से कर सकता है।
इसी के साथ ही कल बाज़ार में 2,101 कंपनियों के शेयरों ने गोता लगाया वहीं दूसरी ओर 526 कंपनियों के शेयर ऊपर रहे। इसके साथ ही 159 के शेयरों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला।
एक्सिस बैंक, विप्रो व आईटीसी जैसी कंपनियों के शेयरों ने सबसे अच्छा कारोबार किया वहीं इसी कड़ी में यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा।