Fri. Nov 22nd, 2024
    आईडिया

    हाल ही में वोडाफ़ोन के साथ विलय के बाद अब आइडिया अपने चिर प्रतिद्वंदीयों के सामने कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। एक ओर जहाँ जियो अपने रिचार्ज को लेकर बहुत ही सुलझा हुआ है, वहीं दूसरी ओर एयरटेल उसे कड़ी टक्कर देने के लिए रोज़ नए ऑफर अपने ग्राहकों को परोस रहा है।

    इसी कड़ी में अगला नाम आइडिया का जुड़ गया है, जिसने हाल ही में 149 रुपये का एक प्लान अपने ग्राहकों के सामने पेश किया है। इस 149 रुपये के प्लान को कॉम्बो पैक कहा जा रहा है, जिसमें ग्राहक को डाटा, वॉइस कॉलिंग व एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी।

    इस प्लान में गौर करने वाली बात ये है कि आइडिया ने कुछ सर्कल में इसकी वैधता 28 दिन व कुछ सर्कल में इसकी वैधता 84 दिन रखी है। फिलहाल अभी ये प्लान कुछ चुनिन्दा सर्कल में ही लागू है।

    इस रिचार्ज के साथ ग्राहक को 33 जीबी डाटा मिलेगा, वहीं ग्राहक इस प्लान के साथ रोज़ाना की दर से 100 एसएमएस का लाभ उठा पाएगा। हालाँकि वॉइस कॉलिंग के लिए ग्राहक के लिए एक दिन की सीमा 250 मिनट व इसी के साथ पूरे सप्ताह की सीमा 1000 मिनट की है।

    हालाँकि आइडिया का ये ऑफर जियो के 149 रुपये के प्लान की तुलना में कमजोर है। जियो जहाँ 1.5 जीबी प्रति दिन की दर से 28 दिनों के लिए 42 जीबी डाटा देता है, वहीं जियो 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी देता है।

    इसी के साथ एयरटेल 149 रुपये के प्लान के तहत अपने ग्राहकों को 33जीबी डाटा देता है, जिसके साथ वो 100 एसएमएस प्रतिदिन की दर से देता है। हालाँकि एयरटेल ने अपने इस प्लान में वॉइस कॉलिंग के लिए कोई लिमिट नहीं रखी हुई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *