Thu. Dec 19th, 2024
    पेटीएम वारेन बफ़े

    देश की दिग्गज डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम अभी अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रही है। अभी ख़बर आ रही है कि पेटीएम को एक और बड़ा निवेशक मिल गया है।

    सूत्रों के अनुसार अमेरिकी दिग्गज कारोबारी वारेन बफ़े की कंपनी बर्कशायर हैथवे अब पेटीएम में करीब 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी, जिसके बाद पेटीएम की बाज़ार में स्थिति और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी।

    साथ ही आपको बताते चलें कि पेटीएम में इससे पहले चीन की अलीबाबा और जापान की सॉफ्टबैंक एक बड़ा निवेश कर चुकी है। सॉफ्टबैंक ने हाल ही में ओयो रूम्स में भी एक बड़ा निवेश किया था।

    जानकारी के अनुसार बर्कशायर से पेटीएम की बात इसी साल फरवरी से लगातार चल रही है, जो कि अब अपने अंतिम निष्कर्ष पर आती हुई दिख रही है। इसी डील के साथ ही बर्कशायर पेटीएम में करीब 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसके बाद पेटीएम का कुल मूल्य बढ़कर 12 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुँच सकता है।

    हालाँकि इस बारे में अभी किसी भी तरह की प्रेस रिलीज़ या बयान सामने नहीं आया है। बर्कशायर और पेटीएम दोनों ने ही अभी इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहीं है, लेकिन माना ये जा रहा है कि बर्कशायर के इनवेस्टमेंट मैनेजर टॉड कॉम्ब इस डील के साथ ही पेटीएम बोर्ड को जॉइन कर लेंगे।

    हालाँकि अलीबाबा समर्थित पेटीएम को हाल ही में बाज़ार में कुछ नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन इसके बावजूद बर्कशायर इसमें निवेश करने से पीछे नहीं हटी है।

    पेटीएम में होने जा रहे इस निवेश के बाद पेटीएम को भारत के डिजिटल बाज़ार में चल रही प्रतिस्पर्धा में डटे रहना का भरपूर मौका मिलेगा।

    पेटीएम को इस वक़्त गूगल पे, एयरटेल मनी, भीम एप तथा फ्लिपकार्ट की फोन पे से प्रतिस्पर्धा करनी है। हालाँकि इन सभी कंपनीयों में से पेटीएम की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनी गूगल पे ही नज़र आ रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *