एयरटेल ने वोडाफोन की ही राह पकड़ते हुए 6 नए पैक की घोषणा की है। इन पैक की कीमत 25 रुपये, 35 रुपये, 65 रुपये, 95 रुपये, 145 रुपये तथा 245 रुपये रखी गयी है।
25 रुपये वाले प्लान के साथ कंपनी 25 एमबी डाटा दे रही है। इसी के साथ ग्राहक को 18.69 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की रखी गयी है।
35 रुपये के प्लान की भी वैधता 28 दिन की है, इस प्लान में ग्राहक को 100 एमबी डाटा के साथ में 26.6 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा।
65 रुपये और 95 रुपये के पैक में ग्राहक को क्रमशः 200 एमबी व 500 एमबी डाटा मिलेगा। इसी के साथ इन दोनों प्लान में उतने ही रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा। इसी के साथ 65 रुपये के प्लान के साथ कॉल दर 60 पैसे प्रति मिनट जबकि 95 रुपये वाले प्लान के साथ कॉल दर 30 पैसे प्रति सेकण्ड हो जाएगी.
145 व 245 वाले प्लान में फुल टॉकटाइम मिलेगा। जबकि कॉल दर दोनों में ही 30 पैसे प्रति सेकंड की रहेगी। इसी के साथ इनकी वैधता क्रमशः 28 दिन व 84 दिन की है। हालाँकि 145 रुपये में 1 जीबी जबकि 245 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को 2 जीबी डाटा मिलेगा।
2016 में जियो के आने से पहले सभी टेलीकॉम कंपनीयां सिर्फ अपने फायदे को आगे रखते हुए ग्राहकों के लिए प्लान बनाया करती थी, वही ये अब कंपनियां अपने अस्तित्व को बचाए रखने की मशक्कत में लगी हुई हैं।
पहले इनकी लड़ाई आपस में चलती थी अब बाजार में इन्हे सिर्फ जिओ ही एक प्रतिद्वंदी के रूप में नज़र आता है। लेकिन इन सब के बीच अब ग्राहक बेहद खुश नज़र आता है, और आए भी क्यों न उसे लगातार इतने सस्ते प्लान जो मिलते जा रहे हैं।