प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक ‘यस बैंक’ ने आरबीआई से अपने सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल इस वित्त वर्ष के आखरी तक बढ़ाने का आग्रह किया है।
इसके पहले रिजर्व बैंक ने राणा कपूर के कार्यकाल को महज 4 महीने तक ही सीमित कर दिया था, जिस वजह से रिजर्व बैंक ने राणा कपूर को 31 जनवरी 2019 तक इस पद को छोडने के लिए कहा था।
इससे पहले बैंक के बोर्ड ने राणा कपूर का कार्यकाल 30 साल के लिए बढ़ा दिया था जो सितंबर 2018 से प्रभावी था। हालाँकि मंगलवार को हुई बैंक की बैठक के बाद ये नतीजा सामने आया कि बैंक अब राणा कपूर के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए आरबीआई से गुहार लगाएगी।
यस बैंक कि ओर से कहा गया है कि ” यह पहले से तय था कि हम आरबीआई से आग्रह करेंगे कि राणा कपूर का कार्यकाल कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाये जिससे इस वित्तीय वर्ष बैंक की ऑडिट में वो शामिल हो सकें।”
हालाँकि यस बैंक द्वारा मांगा समय कोई बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन इसी समय के भीतर बैंक को उनके खाली स्थान को भरना भी होगा।
इसी के साथ ही अशोक कपूर जिनका निधन 2008 के मुंबई हमले के दौरान हो गया था, उनकी पत्नी मधु कपूर ने राणा कपूर के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर गहरी आपत्ति जताई है। इसके पहले मधु कपूर चाहती हैं कि अशोक कपूर की बेटी होने के नाते शगुन गोगिया को भी कंपनी में उचित जगह मिले।
साथ ही आपको बताते चलें कि अशोक कपूर ने ही राणा कपूर के साथ मिलकर 2004 में यस बैंक की स्थापना की थी।