राजधानी दिल्ली के इन्दिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 20 सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची में 16वां स्थान मिला है। वर्ष 2017 में IGI एयरपोर्ट से गुजरने वाले यात्रियों की संख्या 6.34 करोड़ रही।
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के सर्वे के अनुसार 2016 की तुलना में IGI से 14% ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। 2016 में यह एयरपोर्ट इसी सूची में 22वें स्थान पर था।
अमेरिका के अटलांटा हर्ट्सफ़ील्ड जैकसन एयरपोर्ट को इस सूची में पहला स्थान मिला है जिसने बीते वर्ष करीब 10.39 करोड़ यात्रियों की सेवा की। इसी सूची में 9.58 करोड़ यात्रियों के साथ दूसरे स्थान पर बीजिंग एयरपोर्ट, 8.82 करोड़ यात्रियों के साथ तीसरे स्थान पर दुबई एयरपोर्ट तथा टोक्यो और लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट 8.54 व 8.45 करोड़ यात्रियों के साथ क्रमशः चौथे व पांचवे स्थान पर रहे।
एसीआई के मुताबिक भारत इस वक़्त घरेलू हवाई यात्रियों की तुलना में विश्व में सबसे तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। एसीआई दुनिया के हवाई अड्डों का व्यापार संघ है जिसके विश्व भर में करीब 641 मेंबर हैं, तथा ये 176 देशों के 1,953 एयरपोर्ट से ये डाटा इकट्ठा करती है।
एसीआई के मुताबिक विकासशील देशों में हवाई यात्रियों की संख्या में तेज़ी से इजाफ़ा हुआ है और वजह से उन देशों में काफी राजस्व भी आ रहा है। एसीआई ने ये भी कहा कि इस तरह के विकासशील देशों की सूची में भारत सबसे आगे है।
यात्रियों की संख्या में इजाफे की बात करें तो विकसित अर्थव्यवस्थाओं में ये दर 5.2 फीसदी रही, वही विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में ये दर 10.3 फीसदी रही, इस तरह विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं ने तेज़ गति पकड़ी हुई।