Sat. Nov 23rd, 2024
    भारत और श्रीलंका तीसरा वनडे

    टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पल्लेकेल में रविवार दोपहर 2 बजे वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा, पहले ही टीम इंडिया २-० से पिछले मैच जीत कर सीरीज पर फ़तेह की और कदम बढ़ा चुकी है ऐसे में श्रीलंका के लिए भारत को रोक पाना चुनौती भरा रहेगा |
    हालांकि पिछले वनडे में श्रीलंका के अकिला धनंजय ने जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया का एक समय हार की तरफ रुख कर दिया था लेकिन धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा होने नहीं दिया और टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी|

    टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की टीम में लक्ष्य हार्दिक पंड्या पर होगा| दूसरे वनडे के दौरान पंड्या के बायें घुटने पर चोट लग गई थी और वो हल्की पट्टी बांधी कर मैदान में उतरे थे, उस समय हार्दिक पंड्या 3 बार मैदान से बाहर गए लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कहा कि चोट गंभीर नहीं है| फ़िलहाल ये तय नहीं है कि पंड्या तीसरा वनडे खेलेंगे या नहीं| अगर नहीं तो कुलदीप यादव या शार्दुल ठाकुर पांचवें गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं|

    वही दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम की प्लेइंग इलेवन टीम में बदलाव होना तय है| उपुल थरंगा को दूसरी बार धीमे ओवर रेट के लिए दो मैचों का बैन झेलना पड़ रहा है| वो अगले दो वनडे से बाहर रहेंगे| ऐसे में आक्रामक दिनेश चांडीमल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं, वो हालांकि कप्तानी नहीं करेंगे और चामरा कापूगेदारा थरंगा की गैर मौजूदगी में कमान संभालेंगे| निरोशन डिकवेला के साथ लाहिरू थिरिमाने पारी का आगाज कर सकते हैं जबकि दानुष्का गुनातिलका कंधे की चोट के शिकार हैं|

    दोनों टीमें-

    श्रीलंका टीम: निरोशन डिकवेला, लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपुगेदेरा, मलिंदा सिरिवर्दना, अकीला धनंजय, विश्व फर्नांडो, दुष्मांता चमीरा और लसिथ मलिंगा|

    भारतीय टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा , विराट कोहली, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार|

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।