Thu. Dec 19th, 2024
    गायों की मौत

    राजस्थान के उदयपुर जिले की एक सरकारी गौशाला में हर दिन गायों की मौते हो रही हैं। हर दिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में यहाँ पर 6 महीनो में लगभग 150 से ज्यादा गायों और बछड़ों की मौत हो चुकी है।

    प्रदेश में लावारिस गायों को पालने के लिए नगर निगम ने गौशाला बनाई थी. करोड़ों की लागत से बने इस काइन हाउस में बड़ी संख्या में गायों का पालन चल रहा है. मगर पिछले कुछ महीनों में यहां की स्थिति बदतर होती जा रही है. हर दिन गाय की मौत की खबरें आने लगी हैं. बताया जा रहा है कि गौशाला में देखभाल का अभाव और गायों को चारों देने की लापरवाही के चलते वो मौत का शिकार हो रही हैं. यही वजह है कि पिछले 6 महीनों में 150 से ज्यादा गाय और बछड़े दम तोड़ चुके हैं.

    जांच पडताल में पता चला कि यहाँ चारे और पानी की दशा बहुत ही ख़राब है। बारिश की वजह से सारा का सारा चारा ख़राब हो गया है और खाने के लायक नहीं है। इसके अलावा गायों के रहने का स्थान भी काफी गन्दा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।