आर्थिक तंगी की मार झेल रही पाकिस्तान अवाम पर एक और मुसीबत आन पड़ी है। पाकिस्तान में रसोई गैस के दामों में 143 फीसदी का उछाल आया है।
अवाम को टैक्स में रियायत बरतने का दावा करने वाली इमरान सरकार ने गैस सब्सिडी को कम कर दिया है।
नया पाकिस्तान के नारे को बुलंद करने वाली नवनिर्वाचित पाक सरकार के दावे खोखले साबित होते हुए नज़र आ रहे हैं। यह फैसला इकॉनोमिक कमिटी की बैठक में लिया गया है।
पाकिस्तान सरकार के पेट्रोलियम मंत्री गुलाम सर्वर खान ने सूचना दी कि सभी वर्गों को अलग दर चुकानी होगी। इन दामों की कीमतें अगले माह से लागू होगी।
सरकार के इस फैसले का 90 लाख लोगों पर सीधा असर होगा। सरकार के फैसले से विपक्ष नाखुश है। पीएमएलएन के नेता ने बयान दिया कि सरकार के गठन के को अभी 20 दिन ही हुए है और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इसके चुटकुले बनने शुरू हो चुके हैं। पाक हुक्मरानों के इस कदम से आम आदमी की रसोई बजट बिगड़ जायेगा।