Sun. Feb 23rd, 2025 1:54:50 PM
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    ईरान के साथ आर्थिक संबंधो को कायम रखने वाले देशों को अमेरिका ने सख्त लफ्जों में चेतावनी दी है। अमेरिका ने धमकी भरे लहजे में कहा कि प्रतिबंधो के बावजूद भी यदि कोई देश तेहरान के साथ आर्थिक गतिविधियों को जारी रखता है तो वांशिगटन उनके लिए नए नियम तैयार करेगा। यह नियम 4 नवम्बर से प्रभावी होंगे।

    राज्य सचिव माइक पोम्पियो ने कहा की जो मुल्क मुस्लिम देश ईरान के साथ आर्थिक सौदेबाजी करेंगे अमेरिका उनके लिए 4 नवम्बर से नए कानून लागू करेगा। ट्रम्प कंपनी की इस हिदायत ने भारत के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है।

    इन नियमों के कारण नई दिल्ली को तेहरान से पेट्रोलियम पदार्थ खरीदने में समस्या आएगी क्योंकि ईरान भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक है।

    इसके इतर भारत ईरान के मध्य बन रहे चाबहार बंदरगाह पर भी संकट के बदल मंडरा सकते हैं। इस विवाद को लेकर भारत और अमेरिका के बीच विचार विमर्श का दौर जारी है।

    हाल ही में माइक पोम्पियो की मुलाकात भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से हुई थी। वही अमेरिका और ईरान के बीच भी बातचीत का दौर चालू है।

    अमेरिका ने भारत को 2+2 वार्ता के दौरान भी ईरानी तेल खरीदने में रियायत नहीं बरती थी। अमेरिका की मनमानी से न सिर्फ भारत बल्कि अन्य मुल्कों को भी आर्थिक नुकसान होगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *