Sun. Feb 23rd, 2025 2:50:35 PM

    पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कैनिंग स्ट्रीट स्थित बगरी बाजार में भीषण आग की खबर है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह करीब 2.45 बजे एक पांच मंजिला इमारत में आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

    जानकारी के मुताबिक बगरी बाजार में जहां आग लगी है, वह काफी घना इलाका है। जिस इमारत में आग लगी है उसके आसपास कई और इमारतें हैं। बताया जा रहा है कि इस कारण से दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

    कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी ने भी कहा है कि आसपास कई इमारतें होने के कारण ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास जल्द से जल्द आग पर काबू पाना है और हम इसके लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मेयर ने कहा कि इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं।

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *