अलीबाबा के संस्थापक और चीन के सबसे अमीर आदमी जैक मा नें आज बिजनेस दुनिया को अलविदा कह दिया है और अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। जैक मा सोमवार को अपना ऑफिस छोड़ देंगें, जिस दिन उनका 54वा जन्मदिन भी है।
जैक मा के रिटायरमेंट की घोषणा सुनकर विश्वभर के लोग आश्चर्यचकित हैं। लोगों का मानना है कि जिस कंपनी को जैक नें खुद शुरू किया था और उसे इतनी उंचाई तक लेकर गए हैं, वे उसे इतनी जल्दी कैसे छोड़ सकते हैं।
जैक नें हालाँकि इस बात पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि वे अब जीवन में कुछ अलग करना चाहते हैं। जैक नें बताया कि वे अब शिक्षा से सम्बंधित चीजों पर फोकस करेंगे और दान-पुन्य का काम करेंगे।
जैक मा नें इस दौरान बिल गेट्स का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह गेट्स नें कम उम्र में रिटायर होकर अपना समय समाज सेवा में लगाया है, वे भी उसी तरह अपनी बाकी की जिन्दगी बिताना चाहते हैं।
आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स नें सिर्फ 58 साल की उम्र में अपने बिजनेस को अलविदा कहकर समाजसेवा में कदम रखा था, और तब से वे शिक्षा, गरीबी, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में काफी उम्दा कार्य कर रहे हैं।
अलीबाबा का इतिहास
जैक मा नें अलीबाबा की शुरुआत 1999 में की थी। शुरुआत में मा इसके जरिये चीन के कुछ शहरों में किताबें और अन्य सामान बेचते थे। हालाँकि जल्द ही जैक मा नें ई-कॉमर्स के विशाल बाजार को पहचाना और अपनी कंपनी को अन्य क्षेत्रों से भी जोड़ दिया।
जैक मा को शुरुआत में बिजनेस करने के लिए सॉफ्टबैंक के मालिक मासायोशी सन नें पैसे दिए थे।
इसके बाद से जैक मा नें कड़ी मेहनत के दम पर अलीबाबा को चीन की सबसे बड़ी कंपनी बना दिया। आज अलीबाबा की कुल कीमत 400 अरब डॉलर से भी ज्यादा है।
खुद जैक मा 40 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चीन के सबसे अमीर आदि हैं।
चीन में मानें जाते हैं ‘भगवान’
जैक मा सिर्फ एक बिजनेसमैन ही नहीं है। मा की सफलता से पूरा चीन वाकिफ है। यही कारण है, कि चीन में कई घरों में भगवान के साथ-साथ जैक मा की भी पूजा की जाती है।
लोग उन्हें ‘धन का देवता’ मानते हैं। ऐसा कहा जाता है कि चीन में जो उधमी बनने का दौर चला था, उसकी शुरुआत जैक मा नें ही की थी।
इसके अलावा चीन की राजनीति में भी जैक मा की काफी इज्जत थी। ऐसा माना जाता है कि वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के काफी करीबी हैं।
रिटायरमेंट के बाद का प्लान
जैक मा से जब उनके रिटायरमेंट के बाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होनें कहा कि वे रिटायर होनें के बाद शिक्षा के क्षेत्र में समाजसेवा करना चाहेंगे।
मा नें बताया कि उन्हें शिक्षा से काफी लगाव है और वे अपनी उर्जा इसमें लगाना चाहते हैं।
अलीबाबा नें हालाँकि अब तक यह नहीं बताया है कि जैक मा का स्थान कौन लेगा और जैक नें भी अपने उत्तराधिकारी के बारे में अब तक नहीं बताया है।
आम लोगों की मानें तो यह बिजनेस दुनिया के लिए एक बड़ा दिन है और एक बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति आज रिटायर होने जा रहा है।