Sat. Nov 2nd, 2024
    अमेज़न इंडिया हिंदी वेबसाइट

    ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न इंडिया नें आज घोषणा की है कि ग्राहक अब हिंदी की वेबसाइट पर जाकर भी खरीददारी कर सकते हैं। जाहिर है पहले अमेज़न की वेबसाइट सिर्फ अंग्रेजी में थी और बहुत से लोगों को भाषा समझने में समस्या होती थी।

    अमेज़न की ओर से इस बारे में कहा गया है कि भारत में एक बड़ी मात्रा में ऐसे लोग हैं, जिन्हें अंग्रेजी समझने में मुश्किल होती है और ये लोग अपनी स्थानीय भाषा में ज्यादा सहज महसूस करते हैं। इसी कारण से अमेज़न अब अन्य भारतीय भाषाओँ में वेबसाइट बनाने की बात कह रहा है।

    अमेज़न के मुताबिक अपनी हिंदी वेबसाइट के जरिये कंपनी लगभग 10 करोड़ नए ग्राहक जोड़ सकती है। इनमें वे लोग शामिल हैं, जो गाँवों और छोटे शहरों में रहते हैं।

    कंपनी नें अभी हिंदी भाषा का विकल्प अमेज़न के मोबाइल एप और मोबाइल वेबसाइट पर निकाला है। जल्द ही इसे डेस्कटॉप और एप्पल आदि के लिए भी लांच किया जाएगा।

    हिंदी भाषा की जरूरत पर अमेज़न के अधिकारी मनीष तिवारी नें बताया, “मेरी माँ मुझसे कहती हैं कि हम हिंदी में खरीददारी क्यों नहीं कर सकते हैं? हमें ऐसे सुझाव ग्राहकों की ओर से मिल रहे थे और इसलिए हमनें यह फैसला लिया है।”

    उन्होनें यह भी बताया, “हमें ऐसा लगता है कि हिंदी में अमेज़न लांच करने से हम अगले 10 करोड़ लोगों को अपने साथ ला सकते हैं।”

    जाहिर है जल्द ही त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में बड़ी मात्रा में लोग ऑनलाइन खरीददारी करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेज़न नें यह फैसला किया है।

    भारत में ई-कॉमर्स की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2022 तक इस क्षेत्र का कुल मूल्य 150 बिलियन डॉलर यानी करीबन 10 लाख करोड़ रूपए हो जाएगा। ऐसे में सभी ई-कॉमर्स कंपनियां इसमें अपने हिस्से को बड़ा करने में लगी हुई हैं।

    इससे पहले आपको बता दें कि स्नैपडील नें साल 2016 में अपनी हिंदी की वेबसाइट निकाली थी। इसके अलावा कंपनी नें अन्य भारतीय भाषाओँ में भी वेबसाईट लांच की थी। उस समय कम लोगों के होनें की वजह से कंपनी नें बाद में इस योजना को छोड़ दिया था।

    वर्तमान में अमेज़न के अलावा और किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट हिंदी या अन्य स्थानीय भाषा में नहीं है। ऐसे में अमेज़न को जरूर शुरुआत में इसका फायदा मिलेगा। लेकिन ऐसा अनुमान है, कि जल्द ही अन्य वेबसाइट भी इस ओर कदम उठाएंगी।

    अमेज़न नें यह भी बताया कि आने वाले समय में वे अन्य भाषा जैसे तमिल, तेलुगु, बंगाली आदि में भी अपनी वेबसाइट लांच करेंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *