Fri. Nov 15th, 2024
    एसबीआई बैंक कार्ड

    भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) नें हाल ही में अपने वेबसाइट के जरिये एक नोटिस जारी किया है, जिसमें बैंक नें कहा है कि जो कार्ड मैगस्ट्रिप डेबिट कार्ड हैं, वे इस साल के अंत में बंद हो जायेंगे।

    आपको बता दें कि एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को इससे पहले दो प्रकार के डेबिट कार्ड इशू करता था। एक था, मैगस्ट्रिप डेबिट कार्ड और दूसरा कार्ड था, ईएमवी चिप कार्ड।

    ऐसा माना जा रहा है कि मैगस्ट्रिप कार्ड से सुचना चोरी होने की संभावनाएं ज्यादा थी। ऐसे में बैंक नें फैसला किया है कि इस प्रकार के सभी कार्ड रद्द कर दिए जायेंगे।

    यहाँ हम आपको बताते जा रहे हैं कि मैगस्ट्रिप कार्ड और ईएमवी कार्ड में क्या फर्क है:

    मैगस्ट्रिप कार्ड और ईएमवी चिप कार्ड में अंतर
    मैगस्ट्रिप कार्ड और ईएमवी चिप कार्ड में अंतर

    यदि आपके डेबिट कार्ड के पीछे एक चुम्बकीय पट्टी है, तो यह कार्ड आगे से नहीं चलेगा। ऐसे में आपको इसे बदलवाना पड़ेगा।

    बैंक नें इस बारे में कहा है कि ग्राहकों के पास 31 दिसम्बर 2018 तक का समय है और वे इससे पहले अपने कार्ड को बदलवा सकते हैं। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपका कार्ड रद्द किया जा सकता है।

    एसबीआई कार्ड बदलाव के निर्देश

    एसबीआई बैंक नें ट्विटर के जरिये अपने ग्राहकों को इस बारे में निर्देश दिए। बैंक नें कहा, “प्रिय ग्राहकों, हम एक बदलाव करने जा रहे हैं।

    आरबीआई बैंक के निर्देश के मुताबिक, आपको अपने मैगस्ट्रिप कार्ड को जल्द ही ईएमवी चिप कार्ड से बदलवाना होगा। आप ऐसा साल 2018 के अंत तक कर सकते हैं। कार्ड बदलाव में कोई शुल्क नहीं लगेगा।”

    बैंक नें पूरा सन्देश यहाँ दिया है – https://bank.sbi/portal/web/personal-banking/magstripe-debit-cardholders

    इससे पहले हाल ही में एसबीआई बैंक नें एक मल्टी आप्शन पेमेंट उपकरण जारी किया था, जिसके जरिये ग्राहक और व्यापारी डिजिटल लेन-देन कर सकें। बैंक के मुताबिक इस ‘मोपड’ के जरिये ग्राहक विभिन्न डिजिटल तरीकों से भुगतान कर सकते हैं।

    एसबीआई बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार के मुताबिक, “मोपड व्यापारियों के लिए एक ऐसा उपकरण होगा, जिसके जरिये वे एक जगह पर ही अपने सारा रिकॉर्ड और लेन-देन संभाल सकते हैं। यह डिजिटल लेन-देन और लेस-कैश इकॉनमी की ओर बैंक का एक और कदम है।”

    एसबीआई बैंक के अलावा अब अन्य बैंक भी ग्राहकों के लिए विभिन्न डिजिटल लेन-देन के लिए आप्शन निकाल रहे हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *