Mon. Dec 23rd, 2024
    वेब और इन्टरनेट में अंतर difference between internet and web in hindi

    विषय-सूचि

    इन्टरनेट क्या है? (what is internet in hindi)

    इन्टरनेट एक विशाल नेटवर्क्स का नेटवर्क्स है या यूँ कहें कि एक बहुत ही बड़ा नेटवर्किंग इन्फ्रास्ट्रक्चर है।

    ये दुनिया में मौजूद लाखों कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट करता है और एक ऐसा नेटवर्क बनाता है जिसमे कोई भी कंप्यूटर दूर किसी भी कंप्यूटर से संवाद स्थापित कर सकता है बशर्ते कि दोनों इन्टरनेट से कनेक्टेड हो।

    इन्टरनेट पर घुमने वाली अनंत सूचनाएँ अपने ट्रांसमिशन के लिए बहुत सारे लैंग्वेज का सहारा लेती है जिन्हें हम प्रोटोकॉल्स कहते हैं।

    इन्टरनेट के बारे में कुछ जरूरी तथ्य:

    • ये दुनिया में लाखों कंप्यूटर को आपस में जोड़ने वाला एक विशाल नेटवर्क है।
    • इन्टरनेट डिसेंट्रलाइज्ड है।
    • प्रत्येक इन्टरनेट कंप्यूटर स्वतंत्र होता है।
    • इन्टरनेट को एक्सेस करने के बहुत सारे रास्ते हैं।
    • अभी दुनिया में 350 करोड़ से भी ज्यादा इन्टरनेट उपयोगकर्ता हैं।

    वेब क्या है? (what is web in hindi)

    वर्ल्ड वाइड वेब एक ऐसा रास्ता या तरीका है जिसके द्वारा हम इन्टरनेट के माध्यम पर उपलब्ध सूचनाओं को एक्सेस करते हैं।

    ये एक सूचनाओं को साधा करने वाला मॉडल है जिसे इन्टरनेट के उपर बनाया गया है। वेब डाटा के ट्रांसमिशन के लिए HTTP प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है जो कि इन्टरनेट पर समझी जाने वाली भाषाओँ में से एक है।

    वेब सर्विसेज HTTP के प्रयोग से ढेरों application को संचार करने की अनुमति प्रदान करते हैं जिस से वो बिज़नस लॉजिक का आपस में एक्सचेंज कर सकें और वेब के प्रयोग से सूचनाओं को शाझा कर सके।

    वेब कई सारे ब्राउज़र का भी इतेमाल करते हैं जैसे कि क्रोम और फायरफॉक्स, और उनके द्वारा वेब पर उपलब्ध डाक्यूमेंट्स (जिन्हें हम वेबपेज कहते हैं)को एक्सेस किया जाता है। ये वेब पेज आपस में हाइपरलिंक द्वारा जुड़े होते हैं। ये वेब डॉक्यूमेंट ग्राफ़िक्स, सोर्स, टेक्स्ट, विडियो इत्यादि को रखे रहते हैं।

    वेब के बारे में कुछ जरूरी तथ्य:

    • ये बहुत सारे इन्टरनेट सर्वर्स का एक सिस्टम है जो एक खास फॉर्मेट के डॉक्यूमेंट को सपोर्ट करते हैं।
    • उन डाक्यूमेंट्स को एक मार्कअप लैंग्वेज में फॉर्मेट किया जाता है जो कि आपस में लिंक हो सकते हैं।
    • आप हाइपरलिंक का प्रयोग कर के एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्यूमेंट पर जम्प कर सकते हैं।
    • वेब ब्राउज़र वो एप्लीकेशन होते हैं जो वर्ल्ड वाइड वेब को एक्सेस करने में हमारी मदद करते हैं।
    • अभी दुनिया में 130 करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट हैं।

    वेब और इन्टरनेट में अंतर (difference between internet and web in hindi)

    दोनों के बारे में जानकर आप बहुत हद तक समझ गये होंगे कि कैसे वेब और इन्टरनेट अलग हैं लेकिन आइये अब इस तालिका के माध्यम से और अच्छे से समझते हैं:

    इन्टरनेटवर्ल्ड वाइड वेब
    कब शुरुआत हुई?1969, लेकिन कमर्शियल इंटरेस्ट के लिए इसका उपयोग 1988 से होना शुरू हुआ।1993
    पहले वर्जन का नामARPANETNSFnet
    इसमें रहता क्या है?कंप्यूटर का नेटवर्क, कोप्पोर वायर, फाइबर-ऑप्टिक केबल, वायरलेस नेटवर्क इत्यादि,फाइल्स, फ़ोल्डर्स और डाक्यूमेंट्स जो विभिन्न डिवाइस में होते हैं।
    कौन नियंत्रित करता है?इन्टरनेट प्रोटोकॉलहाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
    निर्भरताये एक आधार है और वर्ल्ड वाइड वेब से स्वतंत्र है।इसे काम करने के लिए इन्टरनेट की आवश्यकता होती है।
    प्रकृतिहार्डवेयरसॉफ्टवेर

     

    संक्षेप में कहे तो इन्टरनेट एक नेटवर्क है जिसमे पड़ी सूचनाओं को वेब द्वारा एक्सेस किया जाता है।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *