प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अपने करोड़ों यूजर्स के अकाउंट को बंद कर दिया है। कहा जा रहा है कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने ये फैसला रूस द्वारा 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्विटर का गलत इस्तेमाल किये जाने के मद्देनजर लिया। इस आक्रामक निर्णय के बाद दुनियाभर में कई नेताओं, एक्टर्स और खिलाड़ियों के फॉलोवर्स कि संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई।
किसके कितने फॉलोवर्स घटे?:
वहीं भारत की बात करें तो नरेंद्र मोदी के फॉलोवर्स तीन लाख घट गए जबकि विपक्षी नेताओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीब नब्बे हजार तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सत्रह हजार फॉलोवर्स घटे। ट्विटर पर सबसे पहले सक्रिय हुए नेताओं में से एक तिरुअनंतपुरम सांसद शशि थरूर ने डेढ़ लाख फॉलोवर्स खोये।
वहीं सेलिब्रिटीज़ कि बात करें तो सलमान खान, शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा को लगभग साढ़े तीन फॉलोवर्स से हाँथ धोना पड़ा। आमिर खान के भी सवा तीन लाख फॉलोवर्स कम हुए। अनुपम खेर ने तो मजाक करते हुए फॉलोवर्स घटने को जायदाद कम होने से तुलना कर दिया। वहीं अंतर्राष्ट्रीय पॉप गायिका केटी पेरी ने तो 28 लाख फॉलोवर्स खोये।
कम्पनी ने दी सफाई
ट्विटर अधिकारी विजया गड्डे ने कम्पनी के इस रुख पर सफाई देते हुए अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा “ट्विटर पर कई लोगों के फॉलोवर्स की तादाद कम हो सकती है। हम समझ सकते हैं यह कुछ लोगों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। मगर हम सत्यता और पारदर्शिता में यकीन रखते हैं ताकि ट्विटर सार्वजनिक संवाद के लिए विश्वसनीय माध्यम बन सके।”
बता दें कि हटाए गए अकाउंट में अधिकतर फेक और दुष्प्रचार फैलानेवाले प्रोफाइल्स हैं जो ट्विटर का लगातार गलत इस्तेमाल में लगे हुए थे।