भारत आज अपना 70वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लाल किले से पुरे देश को सम्बोधित किया। मोदी ने अपने भाषण में देश की सुरक्षा, कानून, अर्थव्यवस्था, शिक्षा आदि से जुडी बहुत सी बातें की। इनके अलावा नरेंद्र मोदी ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कश्मीर की समस्या का हल हिंसा से नहीं बल्कि प्रेम से सुलझेगी। नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के लिए नारा देते हुए कहा, ‘न गाली से न गोली से, परिवर्तन होगा गले लगाने से..।’
कश्मीर के बारे में बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमे कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ना चाहिए। सिर्फ कुछ अलगाववादियों की वजह से कश्मीर में समस्या है। हम कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाएंगे। इसके अलावा आतंकवाद के साथ बिलकुल भी समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षबलों की वजह से लोग भारत से जुड़ रहे हैं। कश्मीर में हर तरह के आतंकवाद को रोका जाएगा।
इसके बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि उस समय ‘भारत छोडो’ का नारा था और आज ‘भारत जोड़ो’ का नारा होना चाहिए। हमें कश्मीर के लोगों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना होगा। नरेंद्र मोदी ने आजादी के वक़्त को याद करते हुए कहा कि हमें आपसी भेदभाव को छोड़कर मेल-मिलाप को बढ़ावा देना चाहिए। हमें हर धर्म, सम्प्रदाय, जाती आदि को साथ लेकर चलना है।
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने देश की विभिन्न समस्याओं के बारे में देशक को बताया। अभी हाल ही में गोरखपुर में हुए बाल हादसे के बारे में जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतना समृद्ध देश होने के बावजूद देश में ऐसी घटनाएं हो रही है। नरेंद्र मोदी ने इसके बाद आजादी के वक़्त को याद करते हुए उन शाडून का जिक्र किया, जिन्होंने आजादी के आंदोलन में देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। भाषण के बाद नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।