अपने तीन देशों की यात्रा के दुसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर पहुंचे। अपने सफल इंडोनेशिया दौरे के बाद आतिथ्यसत्कार के लिए पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोड़ो का धन्यवाद किया।
I thank President Joko Widodo and the wonderful people of Indonesia for the exceptional hospitality. This visit has added great strength to bilateral relations between our nations. @jokowi pic.twitter.com/J3d3vHss1o
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2018
आपको बतादे, 92 वर्षीय महाथिर मोहम्मद ने 10 मई को मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने मलेशिया में 1957 से शासन कर रहे बारिसान नेशनल(बीएन) गठबंधन को चुनाव में परास्त करनेवाले विपक्षी गठजोड़ का नेतृत्व किया था।
भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, “आसियान के तीन देश इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापोर भारत के रणनीतिक साझेदार हैं। भारत सरकार आसियान क्षेत्र के साथ अपने संबंधों के महत्व देती हैं और भारत की एक्ट ईस्ट पालिसी के अंतर्गत भारत इन देशों से संबंध मजबूत करने के लिए कटिबद्ध हैं।”
अपने दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था की वे अपनी दो देशों के यात्रा के बीच मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री डॉ महाथिर मोहम्मद को बधाई देने के लिए क्वालालंपुर जाएँगे।
आज सुबह क्वालालंपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का आधिकारिक स्वागत किया गया, उसके बाद उन्होंने मलेशियन पीएम मोहम्मद को चुनावी जीत के लिए बधाई दी और दोनों नेताओं के बीच द्वीपक्षीय वार्ता भी हई। इस द्वीपक्षीय वार्ता में व्यापार, निवेश सहित पारस्परिक हितों के अन्य विषयों पर चर्चा की।
Glad to have met Tun Dr. Mahathir Mohamad. I thank him for the warm welcome. We had productive discussions on further cementing India-Malaysia ties. @chedetofficial pic.twitter.com/o8n7aMMS7e
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2018
प्रधानमंत्री मोदी मलेशिया से सिंगापोर के लिए रवाना होंगे, सिंगापोर में आयोजित शांगरी-ला डायलॉग में प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित करेंगे। आपको बतादे, शांगरी ला डायलॉग में सिंगापोर, इंडोनेशिया समेत भारत-प्रशांत क्षेत्र के कई देश हैं, इस सभा को सिंगापोर के शांगरी-ला होटल में आयोजित किया जाता रहा हैं, इसकी वजह से इस वार्ता को शांगरी-ला डायलॉग कहा जात हैं।