अभी हाल ही में, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने अपना नया अध्यक्ष घोषित किया। वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने पहचाने चेहरे प्रसून जोशी है। प्रसून इस पद को पाकर अत्यधिक प्रसन्न है। उन्होंने यह भी कहा कि वो फिल्में प्रमाणित करने में लोगों की सलाह पर अमल होने की पूरी कोशिश करेंगे।
प्रसून ने कहा कि वो काफी खुश है कि फिल्म जगत को उनसे भारी उम्मीदें है। वो इस में फिल्म जगत की काफी इज़्ज़त करते है। उन्होंने आगे कहा कि यह सब उनके लिए एक बिलकुल नया अनुभव होगा। इस सिलसिले में वो सकारात्मक विचारधारा वाले लोगों की सलाह लेकर ही आगे अपना कार्यकाल संभालेंगे।
उनका आगे कहना है कि उनको अभी तक यह ज्ञात नहीं है कि सीबीएफसी के चीफ के तौर पर उनका क्या किरदार है। उनको यह आभास है कि वह खुद एक समझदार शख्स है और वह अपने उत्तरदायित्व निभाने में पूर्ण रूप से समक्ष है। जोशी ने यह भी कहा कि वो अपने निजी अनुभव और नेतृत्व से अपनी योग्यता के हिसाब से जितना बन पड़ेगा उठना करेंगे। उन्होंने जनता को अश्वासन दिलाते हुए आगे कहा कि वह अपनी कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा और बेहतरीन रूप से निभाने का प्रयत्न करेंगे।
विद्या बालन, गौतमी टडिमला, नरेंद्र कोहली, नरेश चंद्रा लाल, नील हर्बर्ट नोंगकिंरी, विवेक अग्निहोत्री, वमन केंद्रे, टी.एस. नागभरना, रमेश पतंगे, जीविता राजशेखर वाणि त्रिपाठी टिक्कू ,और मिहिर भूटा को भी नवगठित सीबीएफसी के सदस्यता प्रदान की गयी है। नए सीबीएफसी चीफ ने इन नए सदस्यों के बारे में कहा कि ये सारे ही लोग काफी योग्य है और यह बोर्ड में एक सकारात्मक परिवर्तन बेशक लाएंगे। जोशी सबको साथ लेकर चलने वाले लोगों में से है, उनका मानना है कि यह बदलाव साथ जुटकर ही लाया जा सकता है। उनको इस बात का भी ज्ञात है कि आपस में मेल जोल विकसित करके ही वो आगे बढ़ सकते है।
प्रसून जोशी को कही प्रकार के अवार्ड्स से नवाज़ा जा चूका है। यही नहीं, उनको सन 2015 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। ‘रंग दे बसंती’, ‘भाग मिलका भाग’, ‘तारे ज़मीन पर’ जैसी फिल्मों में प्रसून ने अपना योगदान देकर इन फिल्मों को और भी बेहतरीन बनाया है। प्रसून एक बहु प्रतिभावान शख्स है। उम्मीद करते है, वो सेंसर बोर्ड में एक सकारात्मक बदलाव लाने में सफल हो।