Sat. Nov 23rd, 2024
    अमेरिका पाकिस्तान

    अमेरिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट माइक पोम्पइयो ने कहा इस्लामाबाद को दी जानेवाली आर्थिक मदत, सैन्य मदत को बंद कर दी जाएगी।

    हाउस ऑफ़ रीप्रेसेंटेटीव्ह फॉरेन अफेयर्स कमिटी की सदस्य डाना रोहराबैचेर ने सेक्रेटरी पोम्पइयो को पूछा, “अमेरिका क्यों पाकिस्तान को आर्थिक मदत मुहैय्या करा रहा है जबकि ओसामा बिन लादेन को पकड़ने में अमेरिका की मदत करनेवाले डॉ शकील अफरीदी को पाकिस्तान ने जेल में डाला हुआ हैं।”

    उनके सवाल का जवाब देते हुए सेक्रेटरी पोम्पइयो ने कहा, “पिछले साल की तुलना में इस साल पाकिस्तान की दी जानेवाली आर्थिक मदत में कटौती की गयी हैं, इस आर्थिक मदत की समीक्षा की जाएगी। आनेवाले समय में यह मदत और भी कम हो सकती हैं।”

    इस साल के शुरवात में अपनी मध्य-पूर्व नीति की घोषणा करते समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान के तरफ से आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए उठाये गए कदमों को असफल बताते हुए, पाकिस्तान दी जानेवाली आर्थिक मदत में 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कटौती की थी।

    सेक्रेटरी पोम्पइयो ने कहा, “नयी दक्षिण एशिया नीति के तहत अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के लिए पाकिस्तान से नियंत्रित किये जानेवाले आतंकवादी गतिविधियों को रोकना आवश्यक हैं।”

    इस्लामाबाद में कार्यरत अमेरिकी राजनयिक के कारन हुए सड़क दुर्घटना में अमेरिकी राजनयिक के साथ स्थानिक प्रशासन द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर अमेरिका द्वारा नाराजगी जताई जा चुकी हैं। इस घटना के बाद दोनों देशों ने अपने यहाँ कार्यरत राजनयिकों के आवाजाही पर रोक लगा दी हैं।

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *