Fri. Nov 22nd, 2024
    टाटा डोकोमो डेटा प्लान

    टाटा डोकोमो नें अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए नए डेटा प्लान की घोषणा की है। अपने नए प्लान में कंपनी 82 रूपए से लेकर 499 रूपए के विभिन्न प्लान के अंतर्गत विभिन्न समय सीमा के लिए विभिन्न ऑफर दे रही है।

    आपको बता दें कि टाटा डोकोमो नें भारती एयरटेल के साथ करार किया है, जिसके तहत कंपनी नें देशभर में 499 रूपए का एक प्लान निकाला है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 126 जीबी 3जी डेटा मिलेगा। इसी के साथ असीमित कालिंग और मेसेज की सुविधा भी दी जायेगी।

    इस प्लान में हालाँकि बुरी खबर यह है कि इसमें 3जी डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है। ऐसे में उपभोगताओं को धीमा इन्टरनेट दिया जाएगा।

    टाटा डोकोमो और भारती एयरटेल का करार

    भारतीय दूरसंचार जगत में जब से रिलायंस जिओ का आगमन हुआ है, तबसे सभी कंपनियां अपने मार्किट हिस्से को बचाने की जुग में हैं।

    आईडिया और वोडाफोन जैसी कंपनियों नें पहले ही साझेदारी करने की बात कह दी है। इनके अलावा एयरटेल और बीएसएनएल अब भी लड़ाई में अकेले लड़ रहे हैं।

    टाटा डोकोमो एप

    ऐसे में अब टाटा डोकोमो नें देश के कई भागों में भारती एयरटेल के नेटवर्क के साथ करार कर नए ऑफर की घोषणा की है।

    ऐसे में ग्राहक टाटा डोकोमो का प्लान खरीदकर एयरटेल के नेटवर्क का आनंद उठा सकते हैं।

    डोकोमो नें हालाँकि अब तक इस प्लान की वैधता नहीं बताई है और कंपनी की वेबसाइट पर भी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

    क्या है 499 रूपए के प्लान में?

    टाटा डोकोमो का 499 रूपए का प्लान नए ग्राहकों और वर्तमान ग्राहकों दोनों के लिए है।

    इस प्लान के तहत ग्राहकों को रोजाना 1.4 जीबी डेटा दिया जाएगा। ऐसे में ग्राहकों को 90 दिनों के लिए 126 डेटा दिया जाएगा।

    रोजाना की 1.4 जीबी की सीमा पूरी होने के बाद प्रत्येक एमबी डेटा पर ग्राहकों को 10 पैसे का शुल्क देना होगा।

    कालिंग की यदि बात करें तो ग्राहकों को रोजाना के लिए 250 मिनट मुफ्त मिलेंगे। इस समय के बाद ग्राहक को प्रत्येक मिनट के लिए 30 पैसे देने होंगें।

    मेसेज की बात करें तो ग्राहकों को रोजाना के लिए 100 एसएमएस मुफ्त दिए जायेंगे। आपको बता दें कि ट्राई (दूरसंचार से जुड़ी संस्था) नें रोजाना मुफ्त दिए जा रहे मेसेज पर सीमा लगा रखी है, जिस कारण आपको सिर्फ 100 मेसेज रोजाना के दिए जा रहे हैं।

    डोकोमो का यह प्लान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिल नाडू, बिहार, मुंबई और लक्षद्वीप में दिया जा रहा है।

    प्लान में आगे यह भी कहा गया है कि ग्राहकों के लिए डोकोमो पर रोमिंग फ्री होगी, लेकिन अन्य नेटवर्क पर साधारण शुल्क लगेगा।

    नए ग्राहकों के लिए कालिंग के लिए 30 पैसे प्रति मिनट का शुल्क लगेगा और इंटरनेट इस्तेमाल करने पर प्रति एमबी पर 10 पैसे का शुल्क लगेगा।

    डोकोमो का 82 रूपए का प्लान

    आपको बता दें इसी साल के शुरुआत में टाटा डोकोमो नें 82 रूपए का एक प्रीपेड प्लान निकाला था, जिसमें ग्राहकों को मुफ्त कालिंग ओर डेटा की सुविधा दी गयी थी।

    डोकोमो का यह प्लान रिलायंस जिओ के 98 रूपए के मुकाबले में निकाला गया था, जिसमें जिओ नें 28 दिनों के लिए फ्री कालिंग और सीमित डेटा की घोषणा की थी।

    डोकोमो के इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा और रोजाना के 100 मेसेज और मुफ्त कालिंग की सुविधा दी गयी थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *