गूगल नें एंड्राइड फोन पर मेसेज सुविधा में बदलाव लाने की घोषणा की है। गूगल का कहना है कि काफी समय से एंड्राइड फोन में मौजूद मेसेज एप में शिकायतें आ रही थी। अब हालाँकि गूगल नें यह दावा किया है कि वह एप्पल के आईमेसेज की तरह ही अब गूगल का निजी मेसेज एप लाएगी।
इस साल गूगल की सालाना बैठक में गूगल इस नए फीचर की घोषणा कर सकती है। इस नए फीचर का नाम कंपनी ‘चैट’ रखने की बात कह रही है। यह एप पहले के एसएमएस एप से बेहतर होगा।
जाहिर है कि एंड्राइड फोन में मौजूद मेसेज एप को बहुत कम लोग इस्तेमाल करते हैं। लोग मेसेज के लिए आजकल व्हाट्सप्प और फेसबुक मेसंजेर का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में गूगल का मानना है कि लोग साधारण मेसेज में दिलचस्पी खो रहे हैं और चैटिंग को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। इसी कारण गूगल इस नए एप का नाम ‘चैट’ रख रही है।
जाहिर है जब से लोगों को सस्ता इन्टरनेट मिला है, लोग साधारण मेसेज का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। ऐसे में गूगल के मेसेज एप को खासा घाटा हो रहा है।
इसी कारण से गूगल अब इसे एक चैटिंग एप के रूप में पेश कर रहा है, जिससे लोगों को इससे आकृषित किया जा सके।
फेसबुक से टक्कर
चैटिंग के मामले में फेसबुक अन्य कंपनियों के मुकाबले बहुत आगे है। फेसबुक के विभिन्न ऐप जैसे व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम और फेसबुक मेसंजेर इस समय चैटिंग के मामले में सबसे बड़े एप हैं।
गूगल भी इस मामले में हिस्सेदारी कायम करने की कोशिश कर रही है।
इससे पहले गूगल नें हंगआउट और गूगल आलो नाम के दो एप निकाले थे, लेकिन लोगों नें उन्हें ज्यादा पसंद नहीं किया था।
इसी कारण से गूगल अब ‘चैट’ नाम के इस एप को बाजार में ला रहा है।