Mon. Dec 23rd, 2024
    जितेंद्र त्रेहन

    छोटे और बड़े परदे, दोनों पर काम कर चुके, जितेंद्र त्रेहन ने अपने ही अपार्टमेंट के सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जब जितेंद्र को अपने बिल्डिंग की परिसर में चल रहे अवैध कामकज की भनक पड़ी, तो वो अपनी आवाज़ उसके खिलाफ उठाये बिना ना रह सके।

    आवाज़ एक उठता है, और उसको दबाने वाले हज़ार लोग पहुंच जाते है। कुछ ऐसा ही, जितेंद्र के साथ। उनको बिल्डिंग के सचिव गेराल्ड मार्टिस ने उन्ही के घर आकर धमकी भी दी। हाल फिलहाल, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में इस मामले पर येन.सी. दर्ज की गयी है।

    जितेंद्र ने सचिव द्वारा दी गयी धमकी का एक विडिओ भी बना लिया है। यही विडिओ पुलिस स्टेशन में सबूत के तोर पर पेश किया गया। येन.सी. के दर्ज होते ही, पुलिस इस मामले के परिक्षण में लग गयी है।
    अब जितेंद्र को उस पल की प्रतीक्षा है कि जब यह येन.सी. एक एफआईआर में तब्दील होगी।

    जितेंद्र वही अभिनेता है जो छोटे परदे पर ‘कभी सास भी कभी बहु थी’ धारावाहिक में नज़र आये थे। इसके अलावा, बड़े परदे पर भी यह गब्बर इस बैक, फिजा जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके है।