इस साल दो फिल्मों ने सभी दशकों पर एक गहरा असर छोड़ा, एक है आमिर खान की ‘दंगल ‘ और दूसरी है प्रभास की ‘बाहुबली 2’। दोनों ही फिल्मों की कहानी और प्रदशर्न लोगो में चर्चा का विषय रहा है। ये फिल्मे हिंदी सिनेमा के इतिहास में रोज़ नए नए रिकोर्ड्स बना और तोड़ रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्मे कलेक्शन पर कलेक्शन किये जा रही है, दोनों में बहुत करीबी मुकाबला चल रहा है। पर, अब मुकाबला और भी दिलजब्स होने वाला है, खबरों की माने तो बाहुबली मेकर्स फिल्म को चीन में 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ करने की तैयारी में है।
दंगल और बाहुबली की अबतक की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
दंगल:
दुनियाभर में अब तक की कमाई- 1,864 करोड़ रु
इंडियन बॉक्स ऑफिस – 387.38 करोड़ रु
चीन बॉक्स ऑफिस- 1,291 करोड़ रु
अन्य विश्व बॉकस ऑफिस-185.62 करोड़ रु
बाहुबली 2:
दुनियाभर में अब तक की कमाई- 1,725 करोड़ रु
इंडियन बॉक्स ऑफिस- 1,366 करोड़ रु(हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयालम)
दंगल न केवल पहली नॉन हॉलीवुड पिक्चर है जो की चीन में रिलीज़ की गयी बल्कि बॉक्स ऑफिस में १००० करोड़ का अकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म भी है।
और यहाँ, बाहुबली, हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जो बड़ी जल्दी 100 करोड़, 200 करोड़, 300 करोड़, 400 करोड़ और 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है । बस यह ही नहीं, यह पहली हिंदी फिल्म है जिसने 1500 करोड़ का आकंडा दुनियाभर में पार कर लिया।
दोनों में कांटे की टक्कर चल रही है, देखना ये है, वह कौनसी पहली फिल्म होगी जो 2००० करोड़ का अकड़ा पार कर जाएगी।