Sat. Dec 21st, 2024
    आमिर खान

    देश में आसाम और गुजरात के कई इलाकों में भारी बाढ़ की वजह से जान-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इन इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बरसात हो रही है। लगातार पीड़ितों की राहत के लिए नए नए प्रावधान जारी किये जा रहे हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया जा रहा है। इसी बीच अभिनेता आमिर खान ने पीड़ितों की मदद करने की बात कही है।

    आमिर खान ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की बात ट्विटर पर एक वीडियो के जरिये बताई है। आमिर ने कहा है कि, ‘असम और गुजरात भारी बाढ़ की चपेट में है. कुछ लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है। कुदरत के सामने तो हम मजबूर हैं लेकिन वहां रहने वाले भाइयों-बहनों की मदद करने में हम लाचार नहीं हैं। आइए हम दोनों राज्यों के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में योदगान दें। मैं तो ऐसा करने वाला हूं, आप भी जरूर करें।’

    यह पहली बार नहीं है जब आमिर ने जरूरतमंद लोगों की मदद की है। इससे पहले आमिर ने सेना के कई जवानों की मदद के लिए अपना योगदान दिया है। इसके अलावा आमिर अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ के जरिये लोगों को सामजिक और आर्थिक मुद्दों से अवगत करते रहते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।