दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पानी के ग़लत बिलों को ठीक करने के लिए एक योजना लेकर आयी है। इससे पानी के बकाया बिल वालों को लाभ मिलगा। उन्होंने बताया कि लोग वन टाइम सेटलमेंट के जरिए पानी का बिल भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 11.7 लाख लोगों पर पानी का बिल बकाया है और लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के ग़लत बिल आए हैं वो इस योजना का लाभ ज़रूर उठाएँ। 1 अगस्त से इस स्कीम को तीन महीने के लिए लागू किया जाएगा।
दिल्ली में पानी के बिल ठीक करने के लिए हम एक “वन टाइम सेटलमेंट योजना” ला रहे हैं। जिनके बिल में कोई त्रुटि है, ग़लत मीटर रीडिंग हुई है, ऐसे सभी उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए जाएँगे।
तक़रीबन 11.7 लाख उपभोक्ताओं को इसका फ़ायदा मिलेगा, जिनमें से 20 हज़ार लीटर मुफ़्त पानी इस्तेमाल करने… https://t.co/uZninGDdzU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 13, 2023
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना काल में लोगों के पानी के बिल एक्यूमूलेट हो गए थे। दिल्ली के लोगों पानी के बिल गड़बड़ हो गए हैं। राजधानी में कुल 27.6 लाख घरेलू मीटर हैं। इनमें पानी का बिल न भरने वालों में 11.7 लाख घरेलू मीटर हैं। लोगों पर दिल्ली सरकार का पानी का 5,737 करोड़ रुपया बकाया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी के बिल ठीक करने के लिए हम एक “वन टाइम सेटलमेंट योजना” ला रहे हैं। जिनके बिल में कोई त्रुटि है, ग़लत मीटर रीडिंग हुई है, ऐसे सभी उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए जाएँगे।
उन्होंने कहा, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है तो लोगों ने सोचा की कुछ न कुछ तो सरकार लेकर आएगी। इसलिए हम वन टाइन सेटलमेंट योजना लेकर आए हैं। ये योजना पानी के बढ़े चढ़े बिलों को निपटाने के लिए लाई गई है। दो या दो से ज़्यादा ओके रीडिंग है तो दोनों का एवरेज ले लिया जाएगा। अगर 3 हैं, तो आउटलाइयर रीडिंग हटाकर एवरेज लेकर सब महीनों पर लागू कर देंगे। इसके लिए आस पड़ोस के लोगों की रीडिंग देखी जाएगी। उसके हिसाब से सेटलमेंट बिल तैयार किया जाएगा।
इससे 7 लाख उपभोक्ताओं के बिल शून्य हो जाएंगे। इसके साथ ही एक लाख 50 हजार के बिल कुछ बचेंगे। उन्हें तीन माह का समय दिया जाएगा। नया बिल आएगा, उसे लोगों को भरना होगा। अगर वह बिल नही भेरेंगे तो फिर उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।