पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बड़ा झटका तब लगा जब पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पनामा पेपर लीक मामले में आरोपी घोषित कर दिया है। इसके चलते शरीफ पर प्रधानमंत्री पद छोड़ने का भी दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में यह देखना होगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा?
#NawazSharif steps down as Prime Minister of Pakistan after Supreme Court's verdict on Panama Papers: Pakistan Media (File Pic) pic.twitter.com/xfeQ7ypEqd
— ANI (@ANI) July 28, 2017
अदालत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर बड़ा मोड़ आ गया है। अगले प्रधानमंत्री के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे हैं। ख़बरों कि माने तो नवाज़ के छोटे भाई शहबाज़ कुर्सी पर बैठ सकते हैं। इसके अलावा देश के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ पर बेनामी प्रॉपर्टी और मनी लॉन्डरिंग के आरोप लगे थे। उनके और उनकी बेटी मरियम पर लंदन में अरबों रूपए की प्रॉपर्टी होने के आरोप थे। इस मामले का पिछले साल पनामा पेपर्स में खुलासा हुआ था। पनामा पेपर्स लीक मामले में अदालत ने आज नवाज़ शरीफ को आरोपी माना है और उन्हें तुरंत प्रधानमंत्री पद से हटने को कहा है।