PM Modi to States: विपक्षी पार्टियों द्वारा शाषित राज्यों की सरकारों पर जमकर बरसते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि पिछले नवंबर में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बावजूद कुछ राज्यो ने अपने हिस्से की VAT में कमी नहीं की थी। इस से आम जनता को जो लाभ मिलना चाहिए था, वह उन्हें न देकर इन सरकारों ने अपने ही लोगों के ख़िलाफ़ एक “अन्याय” किया था।
प्रधानमंत्री मोदी कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ते प्रकोप को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने यह बातें कही। इस समीक्षात्मक बातचीत में PM Modi ने कहा कि वैश्विक हालात के कारण पनपे अप्रत्याशित चुनौतियों के लिए वह अलग से बात करना चाहते थे।
उन्होंने रूस यूक्रेन युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि “इस युद्ध के कारण सप्लाई चेन प्रभावित हुआ है और ऐसे माहौल में दिन प्रतिदिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में कोऑपरेटिव फेडरलिज्म तथा केंद्र-राज्य के संबंध को और मजबूत करने की आवश्यकता है।”
पेट्रोल और डीजल की क़ीमतों को लेकर बोले PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “केंद्र ने पिछले साल नवंबर में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। केंद्र ने राज्यों से भी राज्यो द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स को कम करने को कहा था जिस से इसका फायदा लोगों तक पहुंचे।”
PM Modi ने आगे कहा, “कुछ राज्यों ने तो टैक्स (VAT) कम किये लेकिन कुछ राज्यों ने ऐसा नहीं किया जिस से इसका फायदा लोगों को नहीं पहुंचने दिया। इसकी वजह से इन राज्यों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें पूर्ववर्ती बनी रही।”
Centre reduced the excise duty on fuel prices last November and also requested states to reduce tax. I am not criticizing anyone but request Maharashtra, West Bengal, Telangana, Andhra Pradesh, Kerala, Jharkhand, TN to reduce VAT now and give benefits to people: PM Modi pic.twitter.com/NlAAPQ3EZj
— ANI (@ANI) April 27, 2022
“बहुत सारे राज्य जैसे महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, और तमिलनाडु, किसी कारणवश केन्द्र सरकार की नहीं सुनते और इन राज्यों के नागरिकों पर बोझ बना रहता है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं इन राज्यों से प्रार्थना करता हूँ कि जो काम आपको नवंबर में करना चाहिए था, वह आज कर के अपने नागरिकों को फायदा पहुंचाये।”
कोविड 19 के हालात पर PM Modi
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PM Modi ने राज्यों से कहा कि कोविड वैक्सीन की योग्यता रखने वाले हर बच्चे को वैक्सीन लगवाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए । साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार जैसे सामाजिक दूरी, सैनिटेशन इत्यादि पर जोर देने की आवश्यकता है।
Vaccination coverage for children a priority, says PM Modi after COVID-19 review meeting
Read @ANI Story | https://t.co/Pb0XLuqx6s#PMModi #COVID19 #CovidVaccine pic.twitter.com/7S0HVVMoyV
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2022
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री Modi ने कहा कि “दुनिया के कई देशों की तुलना में भारत मे कोरोना प्रबंधन अच्छा रहा लेकिन हमें फिर भी तैयार और तत्पर रहना होगा।
यह साफ है कि कोविड की चुनौतियां अभी सिर से हटी नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से यह भी कहा कि अस्पतालों के सुरक्षा ऑडिट जितनी जल्दी हो सके, पूरा करना चाहिए जिस से कि अत्यधिक गर्मी के कारण हॉस्पिटल में आग लगने जैसी समस्या को समय रहते रोका जा सके।
PM के बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राज्यों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए VAT को कम करने की सलाह पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा , ” राज्य कैसे कम कर सकते हैं ? कीमतें आपने (केंद्र ) ने बढ़ाई है। आप अपनी आमदनी देखते हैं ? वह (मोदी) एकतरफा बातें जनता को बताते हैं।”
He (PM in today’s meeting with CMs) left the matter of rising prices of petrol, diesel & domestic gas on states, that states will have to slash prices. How will states do it? You increased prices. Did you see your income? You said one-sided things to people. Misleading!: WB CM pic.twitter.com/7KXWukh4To
— ANI (@ANI) April 27, 2022