कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने भ्रष्टाचार (Cut Money) और कथित तौर पर एक सिविल कॉन्ट्रैक्टर के आत्महत्या में भूमिका होने के आरोपों के मद्देनजर गुरुवार को इस्तीफ़ा दे दिया।
शिवमोग्गा में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि वह शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बासवराज बोम्मई से मिलकर अपना इस्तीफ़ा सौंपेंगे तथा मुख्यमंत्री से इस पूरे प्रकरण के निष्पक्ष और तेज़ जाँच की मांग करेंगे।
K’taka contractor’s death: KS Eshwarappa to resign as minister today
Read @ANI Story | https://t.co/lWDQnlrZ7V#KarnatakaContractorDeath #KSEshwarappa #Karnataka pic.twitter.com/pjkXLh0al9
— ANI Digital (@ani_digital) April 15, 2022
विपक्ष और पार्टी आलाकमान के दवाब में लिया गया फैसला
सिविल कॉन्ट्रैक्टर संतोष पाटिल द्वारा खुदकुशी और कथित तौर पर श्री पाटिल के व्हाट्सएप चैट के आधार पर आत्महत्या के लिए मंत्री ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराये जाने के बाद विपक्ष ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की नींद ख़राब कर दी थी। मंत्री ईश्वरप्पा के इस्तीफ़े की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार धरना प्रदर्शन कर रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रदेश सरकार पर उन्हें के पार्टी के राष्ट्रीय आलाकमान का भी दवाब था जिसके बाद CM बोम्मई ने ईश्वरप्पा को उन्हें कैबिनेट से बर्खास्तगी का पार्टी के फैसले से अवगत कराया।
इसके बाद ही श्री ईश्वरप्पा ने, जो 24 घंटे पहले तक किसी भी कीमत पर इस्तीफ़ा न देने की बात कर रहे थे, मीडिया के सामने इस्तीफ़ा देने की घोषणा की और सभी को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
Cut Money Case: जानिए क्या है पूरा मामला
संतोष पाटिल नामक एक सिविल कॉन्ट्रेक्टर ने केएस ईश्वरप्पा और उनके असिस्टेंट पर 4 करोड़ के पेंडिंग बिल को क्लियर ना करने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर लिया था। बताया जाता है कि ख़ुदकुशी करने वाले कॉन्ट्रैक्टर श्री पाटिल हिन्दू युवा वाहिनी के लिए भी विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया करते थे।
आरोप के मुताबिक श्री पाटिल मंत्री और असिस्टेंट के 40% कमीशन (Cut Money) की मांग को पूरा नहीं कर पा रहा था और इसीलिए बिल क्लियर नहीं किया जा रहा था।
साथ ही कर्नाटक राज्य कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने सरकार में शामिल आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों पर भारी कमिशनखोरी (Cut Money) का आरोप लगाया था। साथ ही एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया कि कम से कम 15 ऐसे MLA हैं जो अपने क्षेत्र के कॉन्ट्रेक्ट अपने ही सगे संबंधियों को दिया है।
इसके बाद भ्रष्टाचार के इस मुद्दे पर विपक्ष ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेर लिया लेकिन सरकार किसी तरह मामले को दबाने की कोशिश करती रही। अंततः विपक्ष के दवाब में और पार्टी आलाकमान के निर्देश पर बोम्मई सरकार ने मंत्री ईश्वरप्पा को कैबिनेट बर्खास्त किया है।
Cut Money Case के शोर के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे कर्नाटक के दौरे पर
Cut Money Case के शोर और प्रदेश की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच कुछ दिनों में ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य के पूर्व निर्धारित दौरे पर जाने वाले हैं। उनके दौरे को लेकर पार्टी कोई कोताही नहीं बरतना चाहती थी और इसी लिए केएस ईश्वरप्पा का इस्तीफ़ा लिया गया है।
जाँच के बाद ही भविष्य के एक्शन का फैसला होगा- CM बोम्मई
आत्महत्या करने वाले कॉन्ट्रैक्टर संतोष पाटिल के परिवारजनों द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर उडुपि पुलिस ने आरोपी केएस ईश्वरप्पा के विरुद्ध FIR दर्ज कर लिया और मामले (Cut Money Case) की जाँच शुरू कर दी गयी है।
इसी संदर्भ में CM बोम्मई ने मीडिया को बताया कि अभी बस पोस्टमार्टम ही किया गया है, रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसके आधार पर ही जाँच को आगे बढ़ाया जाएगा और निष्पक्ष जाँच के आधार पर ही भविष्य के फैसले तय किये जायेंगे।
इसी बीच विपक्ष कांग्रेस पार्टी ने पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये तथा एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
वहीं कर्नाटक राज्य कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने पूरे मामले की जाँच हाई कोर्ट के सेवारत न्यायाधीश के निगरानी में किये जाने या फिर सीबीआई जाँच तथा पीड़ित परिवार के।लिए 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।