पीएम मोदी ने कहा, आजादी के इस अमृतकाल में हमें Reform, Perform, Transform को next level पर ले जाना है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के दिशा में काम करने के लिए कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी नए खेल परिसर का भी उद्घाटन और न्यू हैप्पी वैली कॉम्प्लेक्स राष्ट्र को समर्पित किया। इस सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा- डेटा एक बहुत बड़ी शक्ति बन चुका है, हमें डेटा गवर्नेंस की हर एक चीज़ सीखना-समझना होगा।
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में वह अनेकों बैच के सिविल सर्वेंट से बात की है, मुलाकात की है, उनके साथ लंबा समय गुजारा है। लेकिन 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स बैच बहुत स्पेशल है, क्योंकि इस बैच के ऑफिसर्स ट्रेनी भारत की आजादी के 75वें वर्ष में अपना काम शुरू कर रहे हैं।
उन्होंने कहा- “हम में से बहुत से लोग उस समय नहीं होंगे जब भारत अपनी आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करेगा। लेकिन आपका ये Batch, उस समय भी रहेगा, आप भी रहेंगे। आजादी के इस अमृतकाल में, अगले 25 साल में देश जितना विकास करेगा, उसमें बहुत बड़ी भूमिका आपकी होगी”।
पीएम मोदी ने कहा 21वीं सदी के जिस मुकाम पर आज भारत है, पूरी दुनिया की नजरें भारत पर टिकी हुई हैं। कोरोना ने जो परिस्थितियां पैदा की हैं, उसमें एक नया वर्ल्ड ऑर्डर उभर रहा है।इस नए वर्ल्ड ऑर्डर में भारत को अपनी भूमिका बढ़ानी है और तेज गति से अपना विकास भी करना है।
“आपको एक चीज का हमेशा ध्यान रखना है और वो है 21वीं सदी के भारत का सबसे बड़ा लक्ष्य। ये लक्ष्य है- आत्मनिर्भर भारत का, आधुनिक भारत का। इस समय को हमें खोना नहीं है” उन्होंने कहा।
पीएम मोदी ऑफिसर्स ट्रेनी को सम्बोधन में कहा ट्रेनिंग के दौरान ऑफिसर्स ट्रेनी को सरदार पटेल जी के विजन, उनके विचारों से अवगत कराया गया है। सेवा भाव और कर्तव्य भाव का महत्व, ट्रेनिंग का अभिन्न हिस्सा रहा है। जितने वर्ष भी अधिकारी इस सेवा में रहेंगे, व्यक्तिगत और प्रोफेशनल सफलता का पैमाना यही फैक्टर रहना चाहिए।
उन्होंने सम्बोधन में कहा “जब हम Sense of Duty और Sense of Purpose के साथ काम करते हैं, तो हमें कोई काम बोझ नहीं लगता। आप भी यहां एक sense of purpose के साथ आए हैं। आप समाज के लिए, देश के लिए, एक सकारात्मक परिवर्तन का हिस्सा बनने आए हैं”।
“आपको फाइलों और फील्ड का फर्क समझते हुए ही काम करना होगा। फाइलों में आपको असली फील नहीं मिलेगी। फील के लिए आपको फील्ड से जुड़े रहना होगा मेरी ये बात आप जीवन भर याद रखिएगा कि फाइलों में जो आंकड़े होते हैं, वो सिर्फ नंबर्स नहीं होते। हर एक आंकड़ा, हर एक नंबर, एक जीवन होता है। आपको नंबर के लिए नहीं, हर एक जीवन के लिए काम करना है” पीएम मोदी ने कहा।
यह भी पढ़ें : यूपी में एनडीए ने लगाया जीत का चौका: पीएम मोदी
उन्होंने इस बात की तह तक जाने की सलाह दी कि जब कोई नियम बनाया गया था, तो उसके पीछे की वजह क्या थी। ऑफिसर्स इसके ऊपर अध्ययन करे, किसी समस्या के रुट काउज तक जाए, तब ही आगे चल के परमानेंट सोल्युशन दे पाने की स्थिति में होंगे।
“आजादी के इस अमृतकाल में हमें Reform, Perform, Transform को next level पर ले जाना है। इसलिए ही आज का भारत सबका प्रयास की भावना से आगे बढ़ रहा है। आपको भी अपने प्रयासों के बीच ये समझना होगा कि सबका प्रयास, सबकी भागीदारी की ताकत क्या होती है। आप ये प्रार्थना जरूर करिएगा कि भविष्य में आपको कोई आसान काम ना मिले। Challenging Job का आनंद ही कुछ और होता है। आप जितना Comfort Zone में जाने की सोचेंगे, उतना ही अपनी प्रगति और देश की प्रगति को रोकेंगे” पीएम मोदी ने कहा।
आजादी के इस अमृतकाल में हमें Reform, Perform, Transform को next level पर ले जाना है।
इसलिए ही आज का भारत सबका प्रयास की भावना से आगे बढ़ रहा है।
आपको भी अपने प्रयासों के बीच ये समझना होगा कि सबका प्रयास, सबकी भागीदारी की ताकत क्या होती है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 17, 2022