कोविड 19 के लगातार बढ़ते हुए केस को देखते हुए चुनाव-आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार को एक प्रेस-रिलीज़ जारी कर बाइक रैली, पदयात्रा, जनता-रैलियों और ऱोड-शो पर लगाया प्रतिबंध 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। आयोग ने राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) और कोविड दिशा-निर्देश (Covid19 Guidelines) का पालन करने की अपील की है।
इस से पहले 5 राज्यों में आगामी विधानसभा के चुनावों (State Elections) की तारीखों के ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक ये प्रतिबंध लगाए थे।
प्रतिबंधों के साथ कुछ छूट भी दी है आयोग ने…
हालांकि, राजनीतिक दलों को थोड़ी सहूलियत देते हुए आयोग ने इंडोर-मीटिंग्स के लिए 300 लोगों या मीटिंग भवन (हॉल) की क्षमता के 50% क्षमता के साथ सभा करने की छूट दी है।
कोविड वैक्सीनेशन को स्थिति पर हुई वर्चुअल मीटिंग;
बता दें कि, अगले महीने 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोआ और मणिपुर में चुनाव निर्धारित है। लेकिन जैसे-जैसे चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, देश मे कोविड19 की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। तमाम राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की सूची फाइनल करने में लगे हैं। नेताओं का एक दल से दूसरे दल में आना जाना लगा हुआ है। ऐसे में चुनाव को लेकर काफी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।