शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश के कारण मलेशिया में बाढ़ जैसी भयंकर स्तिथि उत्पन्न हो गयी है। 30 हज़ार से ज्यादा लोग बेघर हो गये हैं । सरकारी आंकड़ों के अनुसार मलेशिया के 16 राज्यों और संघियों क्षेत्रों में से 8 राज्यों में बाढ़ का पानी ख़तरनाक स्तर तक पहुंच गया है जिसके कारण आने वाले दिनों में हालात और भी बदतर हो सकतें हैं।
मलेशिया में बाढ़ (Malaysia Floods) के कारण जन जीवन का भारी नुक्सान हो रहा है। देशभर में नदियों में उफान, लैंड स्लाइडिंग और सुनसान सड़कों पर डूबी कारें दिखाई दे रही हैं और देश के लगभग 15 हाईवे पानी में डूब गए हैं जिससे सप्लाई चैन पूरी तरह से बैठ सी गयी है परिणामस्वरूप ज़रूरी सामानों की किल्लत बाजार में दिखनी शुरू हो गयी है। मलेशिया की राजधानी, क्वालालंपुर (Kuala Lumpur) शहर भी बाढ़ की चपेट में बुरी से फँस चुका है । जहाँ देखो वहां क्वालालंपुर की सड़कों पर पानी ही दिखाई देता है। लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बाढ़ से सबसे प्रभावित राज्य है – राज्य सेलांगोर (Selangor) । यह मलेशिया का सबसे अमीर राज्य है। यहां काम से काम 10 हज़ार लोग अपना घर छोड़ सुरक्षित स्थान पर चले गयें हैं। प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब ने कहा कि फंसे हुए लोगों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाने में मदद के लिए पुलिस, सेना और दमकल विभाग के 65 हजार से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि ये बाढ़ मलेशिया की दिसंबर के महीने में 10 साल की सबसे भयंकर बाढ़ है। इस बाढ़ में कई शहरों के रास्तें दूसरे शहरों से कट गए हैं। इस बाढ़ का कारण है फिलीपीन्स में आये राय तूफान जिसकी वजह से मलेशिया का सबसे बड़ा बंदरगाह पोर्ट क्लैंग पर कामकाज बुरी तरह से खराब हुआ है और यहां से क्लैंग शहर की ओर जाने वाली ट्रेन सेवाएं रोक दी गयी हैं।