दुनियाभर में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का भय फैला हुआ है| दक्षिण अफ्रीका में पाया गया, यह कोविड का नया वैरिएंट अपने पैर पसार रहा है| कम से कम इस नए वैरिएंट के नए मामले 59 देशो में सामने आये हैं|
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए | फिलहाल वह केप टाउन में सेल्फ-आइसोलेशन में है| उन्हें अभी हलके लक्षण है|
कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पिछले महीने साउथ अफ्रीका में पाया गया था| बोला जा रहा है की इस वैरिएंट संक्रमण दर अन्य वेरिएंट से ज्यादा है|
राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में यह भी कहा की उनका टीकाकरण पूर्ण हो चूका है | उप – राष्ट्रपति डेविड माबुज़ा को राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा की ज़िम्मेदारिया अगले एक हफ्ते के लिए सौंपी गई हैं | बयान में यह भी कहा गया है की केप टाउन में हुए पूर्व उप राष्ट्रपति एफडब्ल्यू डी क्लार्क के सम्मान में राज्य स्मारक सेवा में से निकास करने के बाद ही उन्हें ठीक नहीं लग रहा था|
राष्ट्रपति को कोरोना होने पर , बयान ने इसके द्वारा नागरिको में टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की है | बयान ने कहा की गंभीर रूप से बीमार होने से और अस्पताल जाने से बचने के लिए टीकाकरण जरूर करवाए|