Wed. Nov 6th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम

    वर्तमान एकदिवसीय सिरीज़ जैसे जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रही है, वैसे वैसे लोगों के दिल में यह सवाल और भी ज़्यादा खलबली मचाये हुए है कि क्या भारत एकदिवसीय सिरीज़ में अपनी टेस्ट सिरीज़ की हार का बदला ले पाने में कामयाब होगा? केपटाउन में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश लगा दी थी कि मैच का फैसला उन्ही के हक़ में आए, मगर दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने ऐसा होने ना दिया। दक्षिण अफ्रीका ने जो साख टेस्ट सिरीज़ में कमाई, वह शुरुआती दो एकदिवसीय मैचों के बाद खतरे में नज़र आ रही है और आज होने वाले मैच में जीतने में यदि भारत कामयाब होता है तो दक्षिण अफ्रीका को कड़ी आलोचना का सामना करना होगा।

    आज भारत के पास मौका है अपनी पहली टेस्ट में मिली हार का बदला लेने का, और देखना यह है की क्या भारत यह मौका भुना पाएगा? भारतीय टीम को यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने मज़बूती दी है और अब तक हुए दो एकदिवसीय मैचों में दोनों ने मिलकर 13 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने भी दोनों मैचों में उनका खूब साथ दिया। भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन फॉर्म में चल रहे हैं। भारतीय टीम की परेशानी का सबब है रोहित शर्मा की खराब फॉर्म और आल राउंडर हार्दिक पांड्या।

    2010 में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई एकदिवसीय श्रंखला में इस प्रारूप का पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था, और वो आखिरी बार था जब भारत ने एकदिवसीय सिरीज़ जीती थी। सभी चाहते हैं कि रोहित शर्मा, दोहरा शतक लगाना जिनकी खासियत और आदत बन चुका है, फॉर्म में वापसी करते हुए तीसरे मैच में धूम मचाएं। वहीं हार्दिक पांड्या, जो घरेलू सिरीज़ में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, से आशा की जा रही है कि वे भी अपनी टीम की जीत में कुछ योगदान दें।