Fri. Nov 22nd, 2024

    मनोरंजन जगत के सबसे बड़े अवार्ड शो ऑस्कर्स 2021 में इस बार कई फिल्मों का जलवा देखने को मिला। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 93वां एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर सेरेमनी में कई कैटेगरी में अवार्ड दिए गए। इस बार ये अवार्ड सेरेमनी बेहद खास और ऐतिहासिक है। इस सेरेमनी में कोई होस्ट नहीं, कोई ऑडियंस नहीं है और नॉमिनीज नहीं है।

    फ़िल्म ‘नोमैडलैंड’ ने इस साल तीन बड़े पुरस्कार जीते हैं। ‘नोमैडलैंड’ को बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट ऐक्ट्रेस के पुरस्कार मिले हैं। नोमैडलैंड के लिए महिला फ़िल्म निर्देशक क्लोइ चाओ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है। निर्देशक क्लोइ चाओ अवॉर्ड जीतने वालीं वो दूसरी महिला हैं।

    नोमैडलैंड के लिए अभिनेत्री फ़्रांसिस मैक्डॉरमैंड को बेस्ट ऐक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया। अभिनेता एंथनी हॉपकिन्स को बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला है। 83 वर्षीय ब्रिटिश अभिनेता को फ़िल्म ‘द फ़ादर’ के लिए ये पुरस्कार मिला।

    इस साल एन रोथ ने इतिहास बना रचा। रोथ को 89 साल की उम्र में ऑस्कर मिला है। इतनी ज्यादा उम्र में ऑस्कर जीतने वाली वह पहली महिला बनी।

    वहीं, महामारी के बीच सोशल मीडिया पर एनाउंस किए गए इस अवॉर्ड ईवेंट के दौरान दिवंगत कलाकारों के लिए एक खास सेगमेंट रखा गया। इस मेमोरियम सेगमेंट के दौरान इरफान खान समेत कई सितारों को याद किया गया और उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी गई। इस मेमोरियम सेगमेंट का वीडियो भी सामने आया है।

    ईवेंट के दौरान अभिनेता इरफ़ान खान के साथ-साथ भारतीय ऑस्कर विजेता कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु आथिया को भी ट्रिब्यूट दी गई। सोमवार को को आयोजित अवॉर्ड ईवेंट के मैमोरियम सेगमेंट में इन कलाकारों को फीचर किया गया। इरफान खान ने हॉलीवुड में ‘लाइफ ऑफ पाय’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’, ‘इनफर्नो’ और कई अन्य फिल्में की हैं। वहीं भानु को ‘गांधी’ (1982) के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड मिल चुका है।

    ऑस्कर अवॉर्ड्स विरनर्स की पूरी लिस्ट

    बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- एनदर राउंड

    बेस्ट निर्देशक- क्लोइ चाओ, फिल्म- नोमाडलैंड

    बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- द फादर

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- यह-जुंग यूं को मिनारी के लिए मिला

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- डॅनियल कालूया को जुडास एंड द ब्लैक मसीहा के लिए मिला

    बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- एरिक मेसेर्समीडट को मैंक के लिए मिला

    बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- टेनेट

    बेस्ट फिल्म एडिटिंग- साउंड ऑफ मेटल के लिए मिक्केल इ. जी. को मिला

    बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- फाइट फॉर यू (जूडास एंड द ब्लैक मसीहा)

    बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- सोल

    बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इफ एनीथिंग हैपेन आई लव यू

    बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

    बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स

    बेस्ट साउंड- साउंड ऑफ़ मेटल के लिए जेमी बक्श, निकोलस बेकर, फिलिप ब्लैड, कार्लोस कोर्टेस और मिशेल कॉटनटॉलन

    बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट- कोलेट

    बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- माई ऑक्टोपस टीचर

    By आदित्य सिंह

    दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास का छात्र। खासतौर पर इतिहास, साहित्य और राजनीति में रुचि।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *