आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने फिर एक बार फिर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। संजय सिंह ने एक ट्वीट करके लिखा कि मिर्जापुर में हुई तीन भाइयों की निर्मम हत्या पर बीजेपी मौन क्यों है। उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए लिखा है कि इस मामले का योगी सरकार ने कोई खुलासा नहीं किया और अब संजय सिंह इस मामले पर एक्शन लेने वाले हैं। उन्होंने कहा लिखा कि वे सदन में इस मामले को उठाएंगे। वे राज्यसभा में शून्यकाल के जरिए इस मुद्दे को उठाएंगे।
संजय सिंह पिछले काफी वक्त से बीजेपी के प्रति आक्रामक हैं। खासकर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने का कोई भी मौका वे नहीं छोड़ रहे हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की रणनीति देखें तो उत्तर प्रदेश में भी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। वही पूरी संभावना है कि संजय सिंह को उम्मीदवार के तौर पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में खड़ा कर सकती है। इसीलिए पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि संजय सिंह बीजेपी और योगी सरकार को लेकर काफी आक्रामक रवैया अपना रहे हैं। हर मुद्दे पर वे योगी सरकार के खिलाफ बयान देते नजर आते हैं।
संजय सिंह शिक्षा के मामले पर योगी सरकार को पहले ही घेर चुके हैं और अब उन्होंने किसान आंदोलन पर भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। संजय सिंह ने बीजेपी को मानसिक रूप से दिवालिया पार्टी बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी किसान आंदोलन पर बहुत ढीला रवैया अपना रही है। लाखों किसान कड़कड़ाती ठंड में बाहर सड़कों पर बैठे हैं और आंदोलन कर रहे हैं लेकिन बीजेपी बजाएं किसानों की समस्याएं हल करने के इसे अंतरराष्ट्रीय साजिश करार दे रही है।
वही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है कि किसानों से इस कानून के बनने से पहले बात की गई थी। सरकार सबका साथ और सबका विकास चाहती है। लेकिन किसानों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और किसानों को किसी राजनीतिक दल के दबाव में भी ना आने की सलाह केशव प्रसाद मौर्य ने दी है। 2 महीने से ज्यादा समय से जारी किसान आंदोलन अब लोगों की व सरकार की परेशानियां बढ़ाता जा रहा है। 1 दिन पहले भी कृषि कानूनों को लेकर संजय सिंह केंद्र सरकार पर बुरी तरह भड़के थे। संजय सिंह ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला था और कहा था कि देश का शासन जनता से डरता है इसलिए बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की जा रही है।
संजय सिंह का कहना था कि भाजपा किसानों को मूर्ख बना रही है और सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए। संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने जहां कांग्रेस को 55 सीट पर पहुंचाया है वह भाजपा को 5 सीटों पर भी पहुंचा सकती है। संजय सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी हमेशा से किसानों के साथ है और यदि किसानों को बॉर्डर पर कोई समस्या होती है तो आम आदमी पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। लेकिन केन्द्र सरकार को आम आदमी पार्टी को किसानों की मदद करने से रोकना नहीं चाहिए।