लगातार डेढ़ महीने से जारी किसान आंदोलन में आज सातवें दौर की बैठक होनी तय हुई है। इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भी मौजूद रहने वाले हैं। इससे पहले भी इस आंदोलन के मुद्दों पर बहुत सी मुलाकातें किसानों और नेताओं के बीच हुई हैं। लेकिन उनका कोई सकारात्मक हल नहीं निकला।
छठे दौर की बातचीत में किसानों की 4 में से 2 मांगों को मान लिया गया था। बाकी दो मांगों के लिए आज 2:00 बजे बैठक होनी तय हुई है। ये बैठकविज्ञान भवन में चल रही है। इसी बीच खबर है कि राजनाथ सिंह भी इस मुद्दे पर कोई समाधान तलाश करने की योजना बना रहे हैं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राजनाथ सिंह के साथ 1 दिन पहले मुलाकात भी की है। उनका मानना है कि जल्द ही किसानों की समस्याओं का कोई समाधान निकल सकता है ।
मौसम सर्द हो चला है। ठंड कड़ाके की हो रही है। साथ ही कल हुई बारिश ने आंदोलन स्थल पर जगह-जगह पानी भर दिया है। फिर भी किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं और टस से मस होने को तैयार नहीं हैं। दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान सरकार वार्ता शुरू हुई है। किसानों का कहना है कि यदि कोई सकारात्मक समाधान नहीं निकलता है तो वे आंदोलन को तेज तो करेंगे ही, साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में ट्रैक्टर के साथ रैली कर सकते हैं।
आज की बैठक शुरू होने से पहले किसान आंदोलन में मरे व आत्महत्या किए हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद वार्ता शुरू की गई है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर बैठे किसानों को को मेरा सलाम।” और उन्होंने केंद्र से आज की बैठक में किसानों की सारी मांगे मानने और कानूनों को वापस लेने का भी अनुरोध किया है।