Fri. Nov 8th, 2024

    किसानों के आंदोलन को आज एक महीने से ज्यादा समय हो गया है। बीजेपी किसानों को समझाने का हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन मामला शांत होता नहीं दिख रहा। ऐसे में बीजेपी विपक्ष पर भी हमलावर होती दिख रही है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस व बाकी क्षेत्रीय विपक्षी दल मिलकर किसानों को भड़का रहे हैं। आये दिन सत्ता पक्ष का कोई न कोई नेता विपक्ष पर ट्वीट या बयान आदि दे रहा है। अब ऐसा ही एक बिल्कुल नया मामला सामने आया है जहां बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

    जे पी नड्डा ने राहुल गांधी के लोकसभा में दिये गये एक भाषण की क्लिप शेयर की है। इस वीडियो में राहुल गांधी कृषि क्षेत्र में से बिचौलियों को हटाने की बात करते दिख रहे हैं। सरकार नए कृषि बिल में भी बिचौलियों को हटाने का प्रावधान लेकर आई है। लेकिन कांग्रेस इस बिल के विरोध में है। यहां कांग्रेस का दो नावों पर सवार होना दिख रहा है। जे पी नड्डा ने वीडियो शेयर कर कांग्रेस व राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपका पाखंड नहीं चलेगा।

    नड्डा इससे पहले भी सोनिया गांधी समेत बाकी कई विपक्ष के नेताओं पर निशाना साध चुके हैं। राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुये जे पी नड्डा ने लिखा कि पहले राहुल गांधी जिस बात की वकालत कर रहे थे, अब उसका विरोध क्यों कर रहे हैं। आपका किसानों के हित से कोई लेना देना नहीं है। आप केवल राजनीति कर रहे हैं। लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि आपका पाखंड ज्यादा नहीं चलेगा। गौरतलब है कि किसानों के किसान नये कृषि कानूनों पर सरकार की बात सुनने तक को तैयार नहीं हैं लेकिन विपक्ष के नेता आये दिन किसान आंदोलन के मंच पर चढ़ते दिख रहे हैं। ऐसे में साफ है कि विपक्ष किसानों को भड़काना चाहता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *