अटल जयन्ती के मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ममता सरकार पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान 9 करोड़ किसानों के खाते में सीधे किसान सम्मान निधि योजना के तहत धनराशि जमा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ममता सरकार को आढ़े हाथों लिया।
प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान कहा कि बंगाल के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया। इसके लिये सीधे सीधे ममता सरकार जिम्मेदार है। बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों को इस योजना के लाभ से वंचित रखा गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बैनर्जी राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रही हैं। ममता की विचारधारा ने बंगाल को बर्बाद किया है। ममता सरकार ने जानबूझ कर केन्द्र से मिलने वाली सुविधा को बंगाल के किसानों तक नहीं पहुंचने दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र ने अपनी तरफ से सहायता पेश की थी लेकिन सरकार ने किसानों का पंजीकरण नहीं किया।
प्रधानमंत्री ने हैरानी जताई कि अपना अहित होते देख भी बंगाल के किसान विरोध क्यों नहीं कर रहे। ममता सरकार ने जानबूझ कर लाभार्थी किसानों के पंजीकरण में समस्याएं उत्पन्न की है। इसके कारण राज्य के किसानों को केन्द्र की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। इस तरह प्रधानमंत्री ने ममता सरकार को बंगाल की दुर्दशा के लिये जिम्मेदार ठहराया है।