आम आदमी पार्टी ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी यूपी से चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर के ये जानकारी दी है। केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि प्रदेश में आयी हर पार्टी ने अपने घर भरे हैं पर प्रदेश की जनता को कुछ नहीं दिया।
यूपी के 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारने वाली है। पार्टी इसके लिये तैयारियाँ तेज कर रही है। काफी पहले से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यूपी की शासन व्यवस्था, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर योगी सरकार पर निशाना साधते आ रहे हैं। केजरीवाल ने भी कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी के लोगों को छोटी छोटी सुविधाओं के लिये दिल्ली की तरफ आना पड़ता है। यूपी में साफ नीयत की सरकार की आवश्यकता दिखाई दे रही है।
केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी किसी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी, लेकिन छोटे दलों के साथ आने में उन्हें कोई परहेज नहीं है। केजरीवाल ने यूपी में भी मुफ्त बिजली पानी पर तंज कसा। यूपी में पार्टी की पैठ मजबूत करने का काम संजय सिंह कर रहे हैं।