कांग्रेस पार्टी ने आज एलान किया है कि वह किसानों द्वारा ‘भारत बंद’ के एलान का समर्थन करेगी। आपको बता दें कि किसानों ने सरकार से अंतिम बातचीत के बाद यह घोषणा की है कि 8 दिसंबर को देशभर में बंद का पालन किया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेरा ने इस बारे में कहा, “कांग्रेस पार्टी ने 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद का समर्थन करने का फैसला किया है। हम अपने कार्यालय पर भी इसका प्रदर्शन करेंगे।” उन्होनें आगे कहा कि इस कदम के जरिये राहुल गांधी किसानों को पूरा समर्थन देंगें एवं उनके प्रदर्शन को सफल बनाने में योगदान करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रेस से वार्ता के दौरान सरकार पर सवाल उठाये कि उन्होनें इतनी हड़बड़ी में इन नियमों को क्यों लागु किया है? खेरा ने कहा, “कोविद-19 के बीच में सरकार ने जून के महीनें में जल्दबाजी कर इन नियमों को लागु कर दिया। इतनी जल्दी क्यों थी जब पूरा देश कोरोनावायरस, आर्थिक संकट और सामाजिक संकट से जूझ रहा था। सरकार ने हड़बड़ी कर अपने व्यापारी मित्रों की मदद करने के लिए इन कानूनों को लागु कर दिया।”
उन्होनें आगे कहा, “आपने संसद में विपक्षी पार्टियों को ससपेंड कर दिया, संसद के नियमों का पालन नहीं किया और जल्दबाजी में इन नियमों को लागू कर दिया। इतनी जल्दी किस बात की थी?”
खेरा ने आगे कहा कि सरकार को नियमों को लागू करने से पहले किसानों से सुझाव लेना चाहिए था। उन्होनें कहा कि पूरा देश किसानो की दयनीय हालत देखा रहा है जिस प्रकार किसान दिल्ली के बाद 10 से ज्यादा दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
खेरा के कहा, “आज जो हम देख रहे हैं यह सरकार और इसके व्यापारी दोस्तों के बीच साजिश है जहाँ किसान को निशाना बनाया जा रहा है और किसान यह जानता है।”
आपको बता दें कि किसान पिछले करीबन 15 दिनों से दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं और इस दौरान सरकार और किसानों के बीच 5 बार बातचीत हो चुकी है। अगली बातचीत 10 दिसंबर को निर्धारित की गयी है।