Mon. Jan 20th, 2025
    अफगानिस्तान चीन

    चीन अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के ऊपर विस्तार करने के बाद अब अफगानिस्तान पर ध्यान दे रहा है। जानकारी के अनुसार चीन अपनी विस्तारवादी नीतियों को अपनाते हुए अफगानिस्तान में सैन्य अड्डा स्थापित करने की योजना बना रहा है। चीन के ऐसा करने के पीछे आतंकियों का अफगानिस्तान के जरिए उनके देश में आने की चिंता बताई जा रही है।

    चीन में आतंकियों के प्रवेश करने पर रोक लगाने के लिए चीन अफगान में सैन्य अड्डा स्थापित करना चाहता है। चीन की चिंता यह है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी अफगानिस्तान के रास्ते देश में दाखिल हो सकते है। इसलिए चीन अब अफगान से इस बारे में बात कर रहा है। चीन की चिंता है कि अफगान में लगातार आतंकी हमले हो रही है। आतंकी अफगान के जरिए चीन में भी अपना प्रभाव जमा सकते है।

    अफगान अधिकारियों ने बताया कि सैन्य अड्डा अफगानिस्तान के पहाड़ी वाखान कॉरिडोर में बनाया जाएगा। ये इलाका चीन के शिंजियांग क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पिछले कुछ समय में दोनो देशों के सैनिकों को इस इलाके में संयुक्त गश्त लगाते हुए भी देखा गया है।

    इस इलाके के ऊपर अफगान का पूरा नियंत्रण नहीं रहता है। दरअसल ये इलाका अफगानिस्तान के बाकि हिस्सों से कटा हुआ है। यहां रहने वाले लोगों के शिंजियांग के लोगों से काफी घनिष्ठ संबंध हैं और लोग एक दूसरे की तरफ आते-जाते रहते है। इसी रास्ते के जरिए आतंकी भी चीन में आसानी से प्रवेश कर सकते है। इसलिए ही चीन यहां पर सैन्य अड्डा स्थापित करना चाहता है।

    अफगान रक्षा मंत्रालय के उपप्रवक्ता मोहम्मद रदमनेश ने कहा कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच में पिछले दिसंबर से वार्ता हो रही है। इसके निर्माण के लिए चीन अफगान मे वित्तीय निवेश करेगा।