Sat. Nov 23rd, 2024
    पाकिस्तान

    पाकिस्तान के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख व मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने अपनी नजरबंदी को लेकर पाकिस्तान सरकार को दोषी ठहराया है। हाफिज सईद ने कहा कि मुझे घर पर नजरबंद करने व बाहर नहीं निकलने देने के पीछे पाकिस्तान सरकारी की साजिश थी।

    सईद को घर पर नजरबंदी कराने में भारत और अमेरिका की कथित भूमिका के बारे में सईद ने इंकार कर दिया। हाफिज सईद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार मुझे कश्मीर मुद्दा उठाने से रोकना चाहती थी। इसलिए ही मुझे जबरन घर पर गिरफ्तार किया गया।

    हाफिज ने लाहौर में कहा कि मेरी घर पर नजरबंदी के पीछे मोदी सरकार का कोई हाथ नहीं था बल्कि ये पाकिस्तान सरकार की चाल थी। गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने आतंकी हाफिज सईद को 10 महीने के लिए घर पर नजरबंद कर रखा था। जिसे कुछ महीने पहले ही हाईकोर्ट ने रिहा करने के आदेश दिए थे।

    पाक सरकार कर रहा कश्मीर की अनदेखी

    इससे पहले घर पर अपनी गिरफ्तारी किए जाने के लिए हाफिज सईद भारत और अमेरिका को ही दोषी ठहराता आया है। सईद का पहले बयान था कि पाकिस्तानी सरकार ने उन्हें भारत और अमेरिका से दबाव में गिरफ्तार किया था। लेकिन अब सईद ने अपने बयान से पलटते हुए पाकिस्तान सरकार पर दोष मढ़ा है। सईद को पिछले नवंबर में घर में गिरफ्तार किया गया था।

    मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को कश्मीर में किए जा रहे “अत्याचारों” की अनदेखी नहीं करनी चाहिए और कश्मीरी लोगों को स्वतंत्रता की सुरक्षा में मदद करने के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

    सरकार पर दोष लगाते हुए सईद ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में लोगों के बलिदानों की अनदेखी कर रही है। गौरतलब है कि लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सईद के ऊपर सिर 10 मिलियन अमरीकी डालर का इनाम घोषित किया हुआ है।