Mon. Dec 23rd, 2024

    माही गिल, डॉली अहलूवालिया, राजेश शर्मा और मनु ऋषि चड्ढा अभिनीत फिल्म ‘दूरदर्शन’ के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है। यह फिल्म दर्शकों को एक बेहद ही मजेदार और मनोरंजक तरीके से 90 के दशक के सुनहरे सफर पर वापस लेकर जाएगी। फिल्म की कहानी मशहूर अभिनेत्री डॉली द्वारा अभिनीत एक दादी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो साल 1989 से कोमा में हैं। साल 2020 में अचानक से उन्हें होश आ जाता है। अब इस दौर में जहां बच्चे और युवा दूरदर्शन नहीं, बल्कि मनोरंजन के लिए डिजिटल का सहारा ले रहे हैं, वहीं वह आज भी दूरदर्शन के जमाने में ही जीती हैं।

    अब किस तरह से परिवार वाले घर में 90 के दशक के माहौल को तैयार करने और दादी मां को इस पर विश्वास दिलाने का प्रयास करते हैं, इसी के बारे में यह पूरी फिल्म है, जिसे एक बेहद ही हल्के व मजाकिया तरीके से पेश किया गया है।

    फिल्म के बारे में निर्देशक गगन पुरी ने कहा, “हमारा लक्ष्य एक हल्के मिजाज का फिल्म बनाना था जो दर्शकों का मनोरंजन भी करें। इन बेहतरीन कलाकारों के साथ हम जो बनाना चाहते थे उसे बना पाए हैं। उम्मीद करता हूं कि यह दर्शकों को पसंद आए।”

    ऋतु आर्या और संदीप आर्या ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है, जो 28 फरवरी को रिलीज होगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *