Mon. Nov 18th, 2024

    बिहार की राजधानी पटना की पाटलिपुत्र थाना पुलिस इन दिनों ‘टाइगर’ की खोज में जुटी हुई है। टाइगर की चोरी का सीसीटीवी फूटेज पुलिस के हाथ लग गया है और इसी आधार पर चोर की पहचान की जा रही है। टाइगर कोई और नहीं, बल्कि पाटलिपुत्र कॉलोनी के रहने वाले राकेश कुमार तिवारी के कुत्ते का नाम है, जिसकी चोरी दो दिन पहले हो गई है।

    तिवारी के एक कर्मचारी के लिखित बयान पर पाटलिपुत्र थाना में कुत्ता चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

    पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोप है कि रविवार दोपहर राकेश तिवारी का लैब्राडोर प्रजाति का पालतू कुत्ता घर के पास ही घूम रहा था, तभी दो लोग उसे चुराकर ले गए।

    प्राथमिकी में कहा गया है कि दो लोगों ने पहले कुत्ते को एक स्कूटी पर बैठाने की कोशिश की, परंतु जब कुत्ता स्कूटी से उछल गया तब एक व्यक्ति उसे पैदल ही ले गया। जब बहुत देर बाद भी कुत्ता वापस नहीं लौटा तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

    इस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। कुत्ते की उम्र एक साल से भी कम बताई जा रही है।

    इस बाबत थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने आईएएनएस को बताया कि राकेश तिवारी के सुरक्षा गार्ड सुभाष शर्मा के बयान पर मामला दर्ज कर कुत्ते की खोज में पुलिस जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि कई सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर कुत्ते की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुत्ते को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फूटेज में स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर साफ नजर आ रहा है, जिसके आधार पर स्कूटी का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने संभावना जताई कि कम उम्र के कारण कुत्ता टाइगर कुछ समझ नहीं सका और अनजान व्यक्ति के साथ चला गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *